हसनगंज प्रखंड स्थित कदम टोला मोड़ पर लगे एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर से विद्युत सामग्री की चोरी करते हुए ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर लगभग 03 बजे एक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना विद्युत मानव बल को दिया. सूचना पाकर विद्युत मानव बल घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक चोर को ग्रामीणों ने विद्युत सामग्री के साथ पकड़ कर रखा है. विद्युत मानव बल ने इसकी सूचना हसनगंज पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस उक्त घटनास्थल पर पहुंच चोर को ग्रामीणों से छुडाकर थाना लेकर आयी. मानव बल विमल कुमार ने हसनगंज थाना को लिखित आवेदन दिया है कि 19 अप्रैल की दोपहर 03 बजे ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कदम टोला मोर पर लगे एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर से विद्युत तार व सामग्री की चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर रखे हैं. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा एक चोर को विद्युत सामग्री के साथ ग्रामीण पकड़ कर रखे हैं. वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़ाएं गए उक्त चोर सुपुर्द कर दिया. मौके पर पकड़ाएं चोर ने अपना नाम इलाल पिता शीश मोहम्मद साकिन हसनगंज बताया है. साथ ही पकड़ाएं चोर ने दो अन्य चोर का नाम भी कबूल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

