– जांच के बाद बोले आरक्षी अधीक्षक को सौंपी जाएगी जाँच रिपोर्ट फलका. फलका के एक गांव की एक महिला के द्वारा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल व पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार पर लगाये गंभीर आरोप का आरक्षी अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा सघन जांच किया गया. पुलिस टीम में डीएसपी मृदुलता कुमारी व सदर एसडीपीओ -2 धर्मेंद्र कुमार द्वारा सवर्प्रथम थाना पहुंच कर थाना में लगे सीसीटीवी को घंटो खंगाला. बाद में वादनी के गांव पहुंच कर घंटो पूछताछ किया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से भी वीडियो रिकार्डिंग बयान लिया. जिसमें स्थानीय मुखिया मो० अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक व सरपंच नुरेशा खातून उप मुखिया शेख शेरुद्दीन वार्ड सदस्य मो० असजद ने बताया कि उक्त महिला पेशेवर है और उनका यह धंधा ही है. पदाधिकारी और बड़े लोगों को फंसाकर ब्लैकमेलिंग करना. स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने टीम को बतया की इससे पूर्व वार्ड सदस्य मो० असजद से 1 लाख 45 हजार ठगी किया है. इससे पूर्व एक निजी फाइनांस कंपनी के मैनेजर पर भी गलत आरोप लगाकर मोटी रकम वशूल की है. ग्रामीणों का आरोप था कि ये सब गांव के कुछ लोगो के इशारे पर किया जा रहा है. क्योंकि यह सब भूमि विवाद को लेकर उपजा विवाद है. इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में मुखिया विनोद मिर्धा,मुखिया प्रतिनिधि संजय झा ,अमित कुमार, संजय पटेल ,भाजपा अध्यक्ष परमानंद शर्मा, समिति सदस्य मनोज मंडल व पिंटू यादव आदि के सम्मलित एक शिष्टमंडल ने पुलिस टीम से बात किया और थानाध्यक्ष को निर्दोष बतया है्. फलका पुलिस पर लगाये गए गलत आरोप से स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. सभी ने उक्त महिला और षड्यंत्र रचने वाले के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई का भी मांग किया है. गौरतलब हो महिला ने पूर्णिया थाना अध्यक्ष व दरोगा विकास कुमार पर योनशोषण का आरोप लगा कर आवेदन दिया था. टीम में हेड क्वाटर डीएसपी मृदु कुमारी व प्रशिक्षु डीएसपी स्वेता कुमारी के अलावा सदर एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे। डीएसपी मृदु कुमारी ने बताई की यह जाँच कर ली गई है शाम तक आरक्षी अधीक्षक को सौंप दी जाएगी।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है