– इंजीनियरिंग विभाग में ऑफिस सुपरीटेंडेंट के पद पर थे तैनात कटिहार कटिहार-बरौनी रेलखंड के गौशाला के समीप गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी वहां पहुंची तथा मृतक की शिनाख्त करते हुए शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. कटिहार रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के ऑफिस सुपरीटेंडेंट के पद पर अनिल मिश्रा कार्यरत थे. वह मूलत: यूपी के कुशीनगर के निवासी थे. वह कटिहार में बीते कई वर्षों से कार्यरत थे तथा उनका रेलवे क्वार्टर न्यू कॉलोनी में था. स्थानीय लोगों ने कटिहार जीआरपी को गुरुवार को तकरीबन 10:00 बजे सूचना दी कि एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है. उक्त सूचना पर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक की शिनाख्त में जुट गयी. घटना के कुछ देर पश्चात मृतक की पहचान रेलकर्मी अनिल मिश्रा के रूप में हुई. इसके पश्चात घटना की जानकारी उनके परिजनों को देते हुए जीआरपी मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने में जुट गयी. परिजन व उनके साथ काम करने वाले रेलकर्मी, दोस्त व सहयोगी के साथ मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक की पहचान अनिल मिश्रा के रूप में किया. तत्पश्चात जीआरपी ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजन व दोस्त के अनुसार वह मॉर्निंग वॉक में निकले थे. रेलवे ट्रैक पकड़कर वह अपने घर न्यू कॉलोनी की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. रेल थानाध्यक्ष से बात करने पर उसने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गयी. घटना आत्महत्या या दुर्घटना यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल जीआरपी परिजन के बयान पर यूडी कांड दर्ज कर आगे की अनुसंधान में जुट गयी है. बताते चले की मृतक बेहद ही शांत व सुलझे व्यक्तित्व के इंसान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

