कटिहार एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को गुंडा परेड का आयोजन किया गया. जिले में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुंडा परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के चिन्हित गुंडा, बदमाश एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को थाना परिसर में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. परेड के दौरान थानाध्यक्ष ने सभी गुंडा सूचीबद्ध व्यक्तियों की पहचान, पते का सत्यापन तथा वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली. साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गुंडा परेड के माध्यम से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल एवं आम नागरिकों में सुरक्षा का माहौल बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

