23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई में मजदूरी के दौरान सात मंजिला इमारत से गिरकर आबादपुर के प्रवासी मजदूर की मौत, मातम

मुंबई में मजदूरी के दौरान सात मंजिला इमारत से गिरकर आबादपुर के प्रवासी मजदूर की मौत, मातम

आबादपुर बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित बस स्टैंड निवासी एक प्रवासी मजदूर असलम 30 वर्ष की मौत मुंबई स्थित पनवेल इलाके में एक निर्माणाधीन सात मंजिले इमारत से अचानक नीचे आ गिर जाने के चलते सोमवार की देर संध्या हो गयी. देर शाम जैसे ही उसके घर पर उक्त हादसे की खबर मिली तो परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना की खबर सुनते ही पत्नी तथा परिवार के सभी सदस्य छाती पीट-पीट कर रोने लगे. मृतक के घर में जैसे मानों कोहराम ही मच गया. बताते चलें कि मृतक आबादपुर स्थित बस स्टैंड निवासी कालू का पुत्र है. मृतक की शादी अब से लगभग चार वर्ष पूर्व हुई है. पत्नी इन दिनों गर्भ से है. ज्ञात हो कि मृतक अपने परिवार में अकेले कमाने वाला था. इस संबंध में कलेजा पीटते हुए मृतक की पत्नी साकेरा खातून ने बताया कि मृतक अब से लगभग 22 दिनों पूर्व परिवार के जीविकोपार्जन के लिए मुंबई गया हुआ था. वह मुंबई स्थित पनवेल में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी का कार्य कर रहा था. पत्नी ने बताया कि सोमवार की देर संध्या उन्हें मुंबई से मोबाइल से सूचना मिली कि असलम कार्य करने के दौरान सात मंजिले इमारत से अचानक निचे गिर गया है. ऊंचाई से निचे गिर जाने के चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. पत्नी यह खबर सुनकर बिल्कुल ही बेशुध हो गयीं. गौरतलब हो कि असलम की इस तरह से अचानक अकाल मृत्यु हो जाने से परिवार के समक्ष कई तरह के आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन, जदयू नेता रौशन अग्रवाल, लोजपा नेत्री संगीता देवी, जिप सदस्य गुलजार आलम, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आरजू अजीजी, पंसस प्रतिनिधि काबुल ने मृतक के आश्रितों को अविलंब उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel