कोढ़ा उपमुख्यमंत्री सह भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा भले ही राज्यभर में भूमि सुधार को लेकर सख्त निर्देश और पारदर्शिता के दावे कर रहे हो. पर कोढ़ा अंचल से सामने आयी तस्वीरें और वीडियो इन दावों की हकीकत बयां कर रहे हैं. कोढ़ा अंचल के बसगढ़ा में पदस्थापित हल्का कर्मचारी सरोज ठाकुर की कार्यशैली इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय है. आरोप है कि सरोज ठाकुर को अंचल कार्यालय में बैठकर काम करना गंवारा नहीं है. जब प्रभात खबर संवाददाता ने हल्का कर्मचारी से सवाल किया, तो वे जवाब देने से बचते नजर आये. जब कोढ़ा के अंचलाधिकारी संजीव कुमार से इस संबंध में पूछा गया, तो उनका बयान और भी चौंकाने वाला रहा. सीओ ने कहा काम कहीं भी हो सकता है. ग्रामीणों ने कहा, जब खुद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा लगातार यह निर्देश दे रहे हैं कि सभी अंचल अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से कार्यालय में बैठकर कार्य करें, तो फिर खुलेआम इन निर्देशों की अनदेखी कैसे हो रही है. लोगों का आरोप है कि हल्का कर्मचारी सरोज ठाकुर की यह कोई नई आदत नहीं है. इससे पहले भी उनके ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से आम नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. कार्यालय में कर्मचारी नहीं मिलने के कारण छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को दिनभर भटकना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

