बलिया बेलौन शेखपुरा पंचायत के कुशहा में महिला व प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉ रूखसार शम्स ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया. सभी रोगियों को निशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी. साथ ही ऑपरेशन योग्य मरीजों का इलाज के लिए डॉ आर शम्स क्लिनिक, अयुब मार्केट बांध विभाग के सामने सालमारी में मामूली खर्च पर ऑपरेशन कराने का आश्वासन दिया. क्षेत्र के गरीब लोगों की सेवा के लिए इस तरह का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है. सालमारी क्लिनिक में प्रत्येक शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है. निःशुल्क जांच शिविर में सालिम, साजिद आलम, अधिवक्ता मुन्तजिर, सुकुमार बौसाख, मागंन बौसाक, विक्की बौसाक आदि का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

