8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधाइपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन

मधाइपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन

बलिया बेलौन मधाइपुर पंचायत में जिला स्तरीय लांग बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 दिसंबर से शुरू होकर छह जनवरी तक बड़े उत्साह व खेल भावना के साथ किया जा रहा है. मुख्य अतिथि मुखिया असरार अहमद की देखरेख में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला भैलागंज बाजार व तातारपुर की टीमों के बीच खेला जा रहा है. यह रोमांचक मुकाबला मधाइपुर पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आयोजित किया गया है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा व खेल कौशल को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित इस टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है. सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व स्थानीय ग्रामीण मैदान में मौजूद रहे. अब सभी की निगाहें टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं. जो मंगलवार को खेला जायेगा. जहां विजेता टीम का फैसला होगा. विजेता, उपविजेता टीम को नगद राशि, ट्राफी एवं खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel