10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी की हत्या का आरोपित पति व ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज

बेटी की हत्या का आरोपित पति व ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज

– गर्भवती विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या का पिता ने लगाया आरोप, बारसोई थाना में प्राथमिकी दर्ज – त्वरित कार्रवाई में पति गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी कार्रवाई बारसोई बारसोई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर मृतका के पिता ने दामाद समेत ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. मृतका के पिता अजीजूर रहमान के आवेदन के आधार पर बारसोई थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. आवेदन में अजीजूर रहमान, कलियागंज, ग्वालटोली, थाना बारसोई निवासी ने बताया कि उनकी बेटी रिया देवी उर्फ अशरीफा खातून उम्र लगभग 26 वर्ष का विवाह करीब छह वर्ष पूर्व थाना बारसोई क्षेत्र के चांदपाड़ा पंचायत अंतर्गत बासभीटी निवासी गुनाधर राय के पुत्र संजय राय 28 वर्ष से हुआ था. दंपती के दो छोटे बच्चे हैं. रिया देवी करीब चार माह की गर्भवती थी.पीड़ित पिता का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. आरोप के अनुसार 6 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे रिया देवी के साथ मारपीट की गई और गला दबाकर फांसी के फंदे में लटका कर उसकी हत्या कर दी गयी. जब वे ससुराल पहुंचे तो उनकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी. आरोप लगाया कि हत्या पति संजय राय एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने मिलकर की है. बारसोई थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. आरोपित पति की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से इलाके में आक्रोश और चर्चा का माहौल है. सामाजिक स्तर पर भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दहेज प्रताड़ना को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही वे थाना अध्यक्ष अब्दुर रहमान तथा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लिया. थाना अध्यक्ष अब्दुर रहमान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है. फॉरेंसिक जांच टीम को सूचित किया गया तो वह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उसके पश्चात घटनास्थल को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. भारतीय दंड विधान एक से धारा 103 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel