12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परामर्श प्रक्रिया के जन सुराज को सशक्त बनाने के लिए चलेगा अभियान

परामर्श प्रक्रिया के जन सुराज को सशक्त बनाने के लिए चलेगा अभियान

– बैठक में संगठनात्मक मजबूत को लेकर 25 सदस्यीय समिति गठित कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित कार्यालय प्रांगण में रविवार को जन सुराज संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. संगठन के राज्य स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक व सीमांचल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा एवं अली की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रद्युमन ओझा ने की. सीमांचल प्रभारी सह पर्यवेक्षक शर्मा ने नव वर्ष की शुभकामना देते हुए बैटक के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. जिले में जन सुराज संगठन को नये सिरे से मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर से जिला स्तर तक संगठन के पुनर्गठन करते हुए जिला जिला कार्यकारणी को प्रभावी बनाने के साथ संपूर्ण जिला में जन सुराज के सशक्त संगठन र्निमाण पर जोर दिया. कहा, अगले चार से छह सप्ताह तक चलने वाली परामर्श प्रक्रिया की शुरुआत है. जिसके आधार पर पिछली गलतियों से सीखते हुए हम सभी को मिलकर संगठन को नया व मजबूत स्वरूप देना है. जिससे आने वाले दिनों मे जन सुराज को बिहार के 14 करोड़ आवाम को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहे. इस बैठक में 25 सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया. वे पंचायत, ग्राम, प्रखंड स्तर पर कमिटी तैयार करेंगे. फिर मतों के द्वारा जिलाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. जन सुराज ने पहली बार विधानसभा में 238 उम्मीदवार उतारे. बीते 40 साल में ऐसा पहली बार हुआ. जब जन सुराज ने बिहार में बिना जातिवाद के चुनाव लड़ा. पार्टी ने चुनाव का मुद्दा शिक्षा, रोजगार, पलायन रखा. अब जन सुराज मुख्य विपक्ष की भूमिका निभायेगा. संगठन की संरचना, कार्यशैली, जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने को लेकर उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव रखे. समापन सकारात्मक ऊर्जा और बिहार के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ. इस बैटक में पूर्व जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी, जन सुराज के सभी विधान समा प्रत्याशी, प्रखंड प्रभारी, प्रखंड कार्यकारिणी के पराधिकारी के साथ-साथ जिले से बड़ी संख्या में सजन सुराज से जुड़े लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel