प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के दो प्रखंड को जोड़ने वाली हफला- प्राणपुर मुख्य सड़क के मदनसाही लोहा पुल के समीप सांसद एवं प्राणपुर विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर 49228000 की लागत से आरसीसी पुल का शिलान्यास किया गया. सांसद तारिक अनवर, विधायक निशा सिंह, प्रखंड प्रमुख अमित साह, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा नरियल तोड़कर चार करोड़, बेरानबे लाख, अठाइस हजार रुपए कि लागत से आरसीसी पुल निर्माण का शिलान्यास किया. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव, तौकीर आलम, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, उप प्रमुख रफीक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोहर कुमार मंडल, भाजपा नेता निपम उपाध्याय, सुभाष भगत, गुणाधर मंडल, भरत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है