– कटिहार रेल मंडल-बारसोई सुधानी रेलखंड पर एक दिन में 155 ट्रेनों का हुआ परिचालन कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने सेवा व बुनियादी ढांचे में माइलस्टोन हासिल किया है. खासकर कटिहार रेल मंडल में माल ढुलाई में बेहतर प्रदर्शन किया है. टिकट काउंटर पर यात्रियों को भीड़ से बचने के लिए टिकट वेंडिंग मशीन लगायी गयी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्री सुविधा व परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं. टिकट काउंटरों पर कतारों को कम करने के लिए, 69 स्टेशनों पर 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की जा रही हैं. ये एटीवीएम 24 घंटे कर्मचारी रहित कियोस्क के रूप में कार्य करेंगे. जिससे यात्री स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड का उपयोग करके अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे. स्मार्ट कार्ड को नामित टिकट काउंटरों पर रिचार्ज किया जा सकता है. जिससे परेशानी मुक्त यात्रा का अनुभव मिलेगा. माल ढुलाई में भी रहा बेहतर प्रदर्शन माल ढुलाई प्रदर्शन में भी मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है. जिसमें जनवरी- जुलाई 2025 के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.9% की वृद्धि के साथ 6.819 एमटी लोडिंग हासिल की गयी. सुधारों में बांस परिवहन में 3,700% की वृद्धि और स्टोन में 84.9% की वृद्धि शामिल है. परिचालन रिकॉर्ड स्थापित किये गये. जिसमें एक ही दिन में अब तक का सर्वाधिक 55 ट्रेनों का इंटरचेंज, बारसोई-सुधानी सेक्शन पर अधिकतम 155 ट्रेनों का परिचालन और एक ही दिन में सर्वाधिक 960 वैगनों की लोडिंग शामिल है. माल परिवहन क्षमता बढ़ाने के लिए निश्चिंतपुर, धमलगांव, मिर्जा, बिश्रामगंज और बालुरघाट में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल जैसे नए टर्मिनल शुरू किए गए हैं. ये उपलब्धियां यात्री सुविधाओं में सुधार, समय की पाबंदी बढ़ाने और क्षेत्रीय आर्थिक विकास के लिए माल परिवहन व्यवसाय का विस्तार करने में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

