14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरफ गूंजा गणपति बप्पा मोरया

आस्था . गणेश महोत्सव के तीसरे िदन यज्ञशाला में उमड़ श्रद्धालुओं की भीड़ कटिहार : श्रीश्री यज्ञशाला मैदान में आयोजित चार दिवसीय गणेश महोत्सव के तीसरे दिन यज्ञशाला में श्रद्धालुओ की भीड़ सी उमड़ पड़ी. संध्या प्रहर में महाआरती उपरांत कोलकत्ता व कानपुर से आये कलाकारों ने भगवान के बाल लीला व उसके कथा पर […]

आस्था . गणेश महोत्सव के तीसरे िदन यज्ञशाला में उमड़ श्रद्धालुओं की भीड़

कटिहार : श्रीश्री यज्ञशाला मैदान में आयोजित चार दिवसीय गणेश महोत्सव के तीसरे दिन यज्ञशाला में श्रद्धालुओ की भीड़ सी उमड़ पड़ी. संध्या प्रहर में महाआरती उपरांत कोलकत्ता व कानपुर से आये कलाकारों ने भगवान के बाल लीला व उसके कथा पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गयी. भगवान कृष्ण के रास लीला प्रस्तुत किया. उसके बाद गणेश महोत्सव को लेकर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूरा पंडाल जय जय गणेश के नारों से गुंजायमन हो गया. गणपत्ति के भजन पर श्रद्धालु ताली बजाते व गणपत्ती बप्पा का नारा लगाते. लोग भजन को सुनकर झूमने को विवश हो रहे थे.
वहीं कार्यक्रम में बच्चें व श्रद्धालु भजन पर थिरकने भी लगते थे.
आज होगा प्रतिमा विसर्जन : बुधवार को देर रात तक भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति चलती रही. जिसमें श्रद्धालुओं भगवान की पूजा व अर्चना करते हुए भजन का आनंद उठाया. लोगों में गणेश उत्सव को लेकर यज्ञशाला में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बेहद खुशी थी . लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम यज्ञशाला कमिटी हर वर्ष करते आ रहे है और आगे भी होते रहना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में जय प्रकाश महतो, राजकुमार साह, दिलीप पूर्वे, शंभू अग्रवाल, राजेश महासेठ, भोला साह, मनीष कुमार, गोपाल वर्णवाल, अजय चौधरी, अशोक महतो, श्रवण अग्रवाल, सुनीता देवी, सीमा पूर्वे, नूतन देवी, शालिनी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रश्मि महतो, राणी वर्णवाल, रिंकी चौधरी, मीनषा देवी, शिवानी राज, सन्नी राजपाल, गौरव सरकार, योगेंद्र यादव, मनोज महतो, अनिल यादुका, किशन अग्रवाल की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें