मनिहारी : नागरिक संघर्ष समिति की बैठक मनिहारी नगर पंचायत कार्यालय परिसर में हुई .बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने की .नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि बैठक में कइ निर्णय लिए गये. मनिहारी में डिग्री कॉलेज और आइटीआइ कॉलेज के खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया .मनिहारी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की गयी है .
मनिहारी और अमदाबाद के सभी बाढ पीडितों को सरकारी सहायता मिले .महात्मा गांधी की जयंती मनाने का निर्णय भी लिया गया.मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के दीपक देव , गणेश पंडित ,डॉ सुशील आचार्य , डॉ भोला गुप्ता , गुलाब चौधरी ,जयप्रकाश यादव ,अनिल स्वर्णकार , मो कलीमुद्धीन ,सपन गुहा , कामता प्रसाद साह आदि मौजूद थे.