आजमनगर : सालमारी ओपी क्षेत्र के गोगरा में जिला परिषद के भाई व एक अन्य की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है. टीम का नेतृत्व बारसोई एसडीपीओ चन्द्रिका प्रसाद करेंगे. सूत्रों के मुताबिक गठित टीम में कदवा थाना प्रभारी अनोज कुमार, सालमारी ओपी प्रभारी अमित कुमार, आजमनगर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को शामिल किया गया है.
टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी प्रसाद ने 24 घण्टे के अंदर नामजदों के गिरफ्तारी का आश्वासन पीड़ित के परिजनों और लोगों को दिया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश मंडल, जगन्नाथ मंडल, बैजनाथ मंडल, सिकन्दर मंडल, द्वारिका मंडल, दिनेश यादव और बोलेरो चालक नवीन मंडल, जय प्रकाश मंडल, दिनेश यादव, सिकंदर यादव पर गोली मार हत्या करने का मामला मृत के परिजनों ने दर्ज कराया है.