समेली : प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने शुक्रवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कटिहार से सुबह डुम्मर चौक पहुंचे. वहां भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर ने डुम्मर बकिया, नया टोला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समस्या से उन्हें अवगत कराया. इसके बाद श्री मोदी बखरी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पहले मोटरबोट से मधेली व कुरसेला के लिए रवाना हो गये. बखरी के ग्रामीणों से पूर्व उप मुख्यमंत्री के नहीं मिलने पर लोग आक्रोशित हो गये और बखरी स्टेशन पर बरौनी से कटिहार आ रही पैसेंजर ट्रेन को एक घंटे रोक दिया.
फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री के काफिले के सभी वाहनों को गांव में सैकड़ों महिला-पुरुष ने दो घंटे तक रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि सिर्फ राहत शिविर स्टेशन पर चलाया जा रहा है. ग्रामीणों की कोई सुधि नहीं ले रहा. इसके बाद श्री मोदी को कुरसेला से बखरी गांव दूसरे वाहन से आना पड़ा. श्री मोदी ने कटिहार डीएम ललन जी से दूरभाष पर बात कर बखरी गांव में राहत शिविर खोले जाने का आश्वासन दिया.
इसके बाद ही ग्रामीणों ने काफिले को बढ़ने दिया.सांसद विधाक को झेलनी पड़ी कठिनाईकाफिले में सबों के वाहन फंसने से काफिले में शामिल सांसद, विधायकों को बस का भी सहारा लेना पड़ा. मौके पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व विधायक महेश पासवान, जिला महामंत्री नीरज गुप्ता, जिला पार्षद सदस्य सरिता देवी, राजेश राम, समेली प्रमुख अनुकंपा कुमारी, संतोष कुमार पप्पू, एसडीओ सुभाष नारायण, बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी, आदि मौजूद थे.