कुरसेला : बाढ़ से विद्युत शक्ति उप केंद्र कुरसेला से बिजली आपूर्ति ठप होने की नौबत बन आयी है. विद्युत शक्ति उपकेंद्र में बाढ़ के पानी का तेजी से फैलाव हो रहा है. उपकेंद्र के बाढ़ से प्रभावित होने की स्थिति में कुरसेला, समेली, बरारी प्रखंड क्षेत्र के साथ ही फलका प्रखंड के पोठिया, शब्दा, कोहवारा, लोहनी, मल्होरिया, पूर्णिया जिला क्षेत्र के कोशकीपुर, सिमड़ा, टिकापट्टी में बिजली आपूर्ति ठप हो सकती है. पानी का फैलाव उपकेंद्र के प्रवेश द्वार के कंट्रोल कक्ष के आगे तक हो चुका है.
यार्ड के केबल ट्रंच में भी पानी का प्रवेश कर रहा था. मुख्य एसएसटी स्विच के निकट पानी का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा था. पावर सब स्टेशन के कर्मी ने बताया कि पानी बढ़ने से कंट्रोल रूम में विद्युत चालन के तकनीकी सिस्टम बंद हो जायेंगे. एसी बंद होने की हालत में बैट्री चार्ज नहीं होने पर पावर स्विच ऑफ ऑन करना बंद कर देगा. चारों दिशाओं से पावर सब स्टेशन में पानी का बढ़ना जारी था. देर शाम तक केंद्र के यार्ड के पानी से डूबने की आशंका बढ़ी हुई थी. ऐसे में किसी भी वक्त विद्युत उप केंद्र से बिजली आपूर्ति ठप होने का अंदेशा बना हुआ था.
बाढ़ पानी से बचाव और केंद्र से पानी निकासी का विकल्प नहीं रह गया है. इससे विद्युत आपूर्ति का ठप होना तय माना जा रहा है. कटे गुमटी टोला रिंग बांध का पानी बढ़ते हुए विद्युत उपकेंद्र में प्रवेश कर गया है. घुसे पानी का फैलना और बढ़ना निरंतर जारी था.