21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ की विभीषिका . जिले में बाढ़ की स्थिति हुई गंभीर, मचा हाहाकार

हाइलेबल को पार कर गयी गंगा जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह बन गयी है. गंगा गुरुवार को हाइलेवल से ऊपर चली गयी, जबकि कोसी देर रात तक हाइ लेवल पार कर जायेगी. यह नदी हाइ लेवल से मात्र एक सेंटीमीटर नीचे बह रही है. कटिहार : कारी कोसी व बारंडी नदी के जलस्तर में […]

हाइलेबल को पार कर गयी गंगा

जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह बन गयी है. गंगा गुरुवार को हाइलेवल से ऊपर चली गयी, जबकि कोसी देर रात तक हाइ लेवल पार कर जायेगी. यह नदी हाइ लेवल से मात्र एक सेंटीमीटर नीचे बह रही है.
कटिहार : कारी कोसी व बारंडी नदी के जलस्तर में भी लगातार हो रही वृद्धि से दर्जनों नये गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गुरुवार को कोढ़ा प्रखंड के मधुरा पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया, जबकि पहले से मनिहारी, अमदाबाद, बरारी, कुरसेला व मनसाही प्रखंड के सैकड़ों गांव बाढ़ से घिरे हैं. बाढ़ की स्थिति गंभीर बनने से पंचायत व प्रखंड मुख्यालय का सड़क संपर्क भी भंग हो चुका है. कई गांव तो पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं.
उधर, बाढ़ से विस्थापित हो चुके लोगों के लिए चलाये जा रहे राहत शिविर महज खानापूर्ति साबित हो रहे हैं. राहत शिविर में प्रभावित परिवारों को मात्र एक समय का भोजन दिया जा रहा है. राहत शिविर में कई बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. बाढ़ से लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाढ़ राहत के प्रशासनिक दावे पूरी तरह खोखला साबित हो रहे हैं. बाढ़ प्रभावितों के बीच आज तक पर्याप्त राहत की व्यवस्था नहीं किये जाने से आक्रोश पनप रहा है. बाढ़ की वजह से दर्जनों स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद हो चुके हैं. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब चुकी है. दूसरी तरफ आसमान से धूप के रूप में आग बरसने से प्रभावित लोगों की पीड़ा और बढ़ गयी है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने बताया कि काढ़ागोला में गंगा नदी उच्च जल स्तर को पार कर चुकी है. कुरसेला में कोसी नदी देर रात तक उच्च जल स्तर पार कर सकती है.
यहां हाइ लेवल से कोसी एक सेंटीमीटर नीचे है. महानंदा नदी को छोड़ कर जिले की सभी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बरारी में सभी स्पर व तटबंध पर पानी का अत्यधिक दबाव है. कई तटबंधों से पानी का रिसाव भी हो रहा है. महानंदा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद मेहता काढ़ागोला के अक्राम्य स्थल पर कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें