कटिहार : बिहार के युवा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. युवा चाहते हैं कि बिहार का नेतृत्व युवा के कंधे पर हो. विगत आठ माह से महागंठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. उक्त बातें युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि युवा साथियों को लक्ष्य देने आया हूं
कि अगला नेतृत्व हो तो युवाओं का हो. तेजस्वी यादव सीएम हों. इसके लिए राज्य स्तर पर दौरा करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन नरेंद्र मोदी हैं. लोकसभा चुनाव में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा नरेंद्र मोदी ने किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. युवक ठगे गये हैं. युवा आयोग गठन की मांग मोदी सरकार के मंत्री से की, तो संबंधित मंत्री ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है.
पीएम मोदी ने युवाओं को ठगने का काम किया है. मौके पर बरारी विधायक नीरज कुमार यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेल, मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहु, प्रमोद, अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव मुकेश यादव, जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, संजय पटेल, सतीश चंद्रवंशी, राजेश यादव, मनोहर यादव, रविकांत यादव, जिला पार्षद गोपाल यादव, लाखो यादव आदि मौजूद थे.