लक्की ड्रा. पुरस्कार पाकर गदगद हुए पाठक, विजेता बोले
इस होली भर लो झोली लक्की ड्रा के विजेताओं के बीच शनिवार को पुरस्कार का वितरण किया गया. शहर के शिवमंदिर चौक स्थित प्रभात खबर कार्यालय में इस अवसर पर पुरस्कार लेते हुए प्रभात खबर के पाठकों में हर्ष दिखा.
कटिहार : शहर के शिवमंदिर चौक स्थित प्रभात खबर कार्यालय में इस होली भर लो झोली लक्की ड्रा के विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.मौके पर शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी दयानंद सिंह ने कहा कि प्रभात खबर प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपनी प्रतिबद्धता के साथ सामग्री देता है. वह वर्षो से इस अखबार के नियमित पाठक रहे हैं. आबादपुर के रफीक ने कहा कि प्रभात खबर अखबार समाज की सही तसवीर को सामने लाता है.
डंडखोरा के अनिसा भारती ने कहा कि प्रभात खबर न केवल समाचार देता है बल्कि ज्वलंत मुद्दों को भी सामने लाता है. सोनौली के जितेंद्र कुमार ने कहा कि लीक से हट कर प्रभात खबर समाचार देता है. इससे इस अखबार की एक अलग पहचान बनी है.
कटिहार के रोहिणी कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर हर वर्ग का ख्याल रखते हुए उनके अनुसार सामग्री देता है. समेली के जयंत कुमार यादव ने कहा कि कम समय में प्रभात खबर लोकप्रिय अखबार के रूप में सामने आया है. कटिहार की राखी कुमारी व मीना देवी ने भी प्रभात खबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अखबार ने समाज के ज्वलंत समस्याओं को सामने लाकर शासन प्रशासन का ध्यान खींचा है. मनसाही के हाफिज नवाज ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रभात खबर ने एक अलग पहचान बनायी है. कटिहार के नवीन कुमार ने कहा कि इस अखबार ने युवा वर्ग के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है. कुरसेला की सोनी कुमारी ने कहा कि शिक्षा व महिलाओं पर केंद्रित सामग्री देकर एक अच्छी पहल की है. फलका के गोपाल झा ने कहा कि इस अखबार ने कम समय में अच्छा मुकाम हासिल किया है. वह इसके नियमित पाठक हैं. इसी लक्की ड्रा में सैकड़ों विजेताओं को प्रभात खबर की ओर से गिफ्ट प्रदान किया गया.