17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : युवक की हत्या कर कारी कोसी में फेंका शव

कटिहार : कारी कोसी नदी में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे शहर के शरीफगंज हवाई अड्डा निवासी राज कुमार यादव (30) पिता देवेंद्र यादव का शव पुलिस ने बरामद किया. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर उसका शव नदी में फेंका गया है. पुलिस ने शव का बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम […]

कटिहार : कारी कोसी नदी में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे शहर के शरीफगंज हवाई अड्डा निवासी राज कुमार यादव (30) पिता देवेंद्र यादव का शव पुलिस ने बरामद किया. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर उसका शव नदी में फेंका गया है. पुलिस ने शव का बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुहल्ले के ही एक युवक दिलीप साहनी को पकड़कर सहायक थाने को सौंपा है. परिजनों का आरोप है कि रवि साहनी ने फोन कर

मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 बजे घर से राजकुमार को बुलाया था. पूरे दिन व पूरी रात बीत गयी, लेकिन राजकुमार वापस नहीं आया. इस पर परिजनों को चिंता सताने लगी. इसी दौरान सुबह में स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक युवक का शव कारी कोसी में पड़ा है. परिजन मौके पर पहुंचे व उसकी पहचान राजकुमार के रूप में की. इसके बाद इसकी जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को बाहर निकाला.
दो अन्य साथी गांव से फरार
घटना के बारे मृत राजकुमार के छोटे भाई ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे रवि सहनी ने फोन कर राजकुमार यादव को बुलाया. फोन राजकुमार यादव की पत्नी ने उठाया था. बातचीत के दौरान पता चला था कि फोन रवि सहनी ने किया था. उसके बाद राजकुमार यादव घर से निकला. देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. जब परिजन रवि सहनी के घर गये, तो पता चला कि रवि सहनी मौके से फरार है. बुधवार सुबह जब लाश की बरामदगी हुई, तो पता चला कि राजकुमार के साथ तीन लोग भी मौजूद थे. इसमें से दो लोग गांव से फरार बताये जा रहे हैं, जबकि एक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर सहायक थाना के हवाले कर दिया है. सहायक थाना पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पकड़े गये दिलीप साहनी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
आरोपी ने कहा, नाव पलटने से डूबने से हुई मौत
परिजन बोले, तैरना जानता था राजकुमार, डूबने का सवाल नहीं
नाव पलटने की जानकारी रात में क्यों नहीं दी
पकड़े गये दिलीप साहनी ने पुलिस को बताया कि वे चार लोग शराब पीने के लिए नाव से कारी कोसी नदी पार कर आदिवासी टोला गंज गये थे. इनमें रवि सहनी, मनोज साह व राजकुमार यादव भी था. लौटने में रात हो गयी. नाव से आने के दौरान गहरे पानी में नाव पलट गयी. इसमें राज कुमार यादव की डूबने से मौत हो गयी, जबकि सभी लोग तैरकर बाहर निकल गये. इधर परिजनों व स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर नाव पलट गयी और राजकुमार डूब गया, तो इसकी जानकारी रात में ही क्यों नहीं दी गयी. परिजनों का कहना है कि राज कुमार तैरना जानता था. इसलिए डूब कर मरने की बात गलत है. उसकी हत्या एक साजिश के तहत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें