कटिहार : सदर अस्पताल मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. इससे जिले भर से आने वाले मरीजों को इलाज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुविधाओं की बात करें, तो साफ-सफाई, बाथरूम की सफाई व पीने के लिए पानी नदारद है.
अस्पताल के अंदर पेयजल के लिए दो नल हैं. आइसीयू के बगल में एक नल की व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी है. जहां से अस्पताल के मरीज पानी पीने के लिए ले सकते हैं, पर वास्तव में ऐसा नहीं है. बाहर लगे नल व अंदर लगे नल दोनों ही खराब पड़े हैं. एक नल जो ठीक है, तो मरीज वहां से पानी नहीं लेते हैं, क्योंकि वह पानी गंदा निकलता है. ऐसे में मरीजों को बाहर लगा हुआ चापाकल से पानी लाना पड़ता है और हमेशा इस चापाकल पर मरीजों की भीड़ लगी रहती है.
अस्पताल के पुरूष वार्ड के मरीज राजेश कुमार, उमेश चंद्र राय, रविंद्र नाथ मंडल व दिलीप मंडल का कहना है अस्पताल के वार्ड के अंदर साफ-सफाई की स्थिति खराब है. वार्ड में सिर्फ दो ही बार सफाई होती है. सुबह और शाम तथा बाथरूम की हालत काफी दयनीय है. हमलोगों को बाथरूम के लिये सुबह-सुबह दूसरे वार्ड में जाना पड़ता है. अगर वहां भीड़ लगी रहती है तो बाहर सुलभ शौचालय में जाना पड़ता है. हमलोगों ने यहां अस्पताल के कर्मी तथा सफाई कर्मी से शिकायत की कि कई दिनों से बाथरूम गंदा पड़ा हुआ है. इसे साफ करवा दें. उनसे सिर्फ आश्वासन मिला पर सफाई अब तक नहीं की गयी है.