23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार से अपहृत स्पर्श छठे दिन नेपाल में मिली

कटिहार : पेट्रोल पंप मालिक की अपहृत पुत्री स्पर्श को रविवार रात नेपाल से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. एसटीएफ, कटिहार व नेपाल पुलिस की संयुक्त कारवाई में बच्ची को मुक्त कराने में सफलता मिली है. अपहर्ताओं ने बच्ची को नेपाल के सुनसरी जिला के भुटहा गांव में छिपा कर रखा […]

कटिहार : पेट्रोल पंप मालिक की अपहृत पुत्री स्पर्श को रविवार रात नेपाल से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. एसटीएफ, कटिहार व नेपाल पुलिस की संयुक्त कारवाई में बच्ची को मुक्त कराने में सफलता मिली है. अपहर्ताओं ने बच्ची को नेपाल के सुनसरी जिला के भुटहा गांव में छिपा कर रखा था. पुलिस ने बच्ची को मुक्त कराते हुए तीन नेपाली

अपहरण के छठे…
सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. नेपाल से बच्ची के मुक्त कराने की खबर परिजनों को अहले सुबह मिलते ही घर में उत्साह का माहौल कायम हो गया. मासूम स्पर्श सकुशल और स्वस्थ है.
अपहर्ताओं द्वारा मेला घुमाने के दौरान पहचानी गयी स्पर्श
चार वर्षीय स्पर्श को मुक्त कराने में नेपाल पुलिस ने अहम योगदान दिया है. गिरफ्तार किये गये अपहर्ता अपराधियों में एक नेपाली महिला के शामिल होने की खबर है. सुनसरी जिला के भुटहा गांव में अपहर्ताओं ने बच्ची को एक झोपड़ी में छुपा रखा था. जहां छापेमारी कर बच्ची को बरामद किया गया. अपहर्ता बच्ची को बीरपुर बराज के पास नदी में स्नान कराने और सावन में लगे नेपाल के एक स्थानीय मेला दिखाने भी ले गये थे. इस दौरान स्पर्श की फोटो देख पहचान के आधार पर पुलिस अपहर्ताओं के ठिकाने तक पहुंची. रविवार की आधी रात को नेपाल व कटिहार पुलिस ने भुटहा गांव को घेर कर कारवाई को अंजाम दिया और बच्ची को सकुशल मुक्त कराया.
कुरसेला सहित जिले में खुशी का माहौल
पंप मालिक भानू अग्रवाल की पुत्री स्पर्श के मुक्त होने की खबर से कुरसेला सहित जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी. बच्ची के माता पिता व परिजन खबर सुनकर नेपाल के लिये रवाना हो गये. इस बीच इनके घर खुशी का इजहार करने वालों का तांता लग गया. मामले में अपहर्ता गिरोह के संबंध में जानकारी बाहर नहीं आ सकी थी. कुरसेला पंप मालिक के घर बच्ची मिलने की खुशी में होली-दीवाली जैसा माहौल बन गया है.
बच्ची को लाने एसपी पहुंचे नेपाल
अपहृत बच्ची स्पर्श के बरामद होने की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन बच्ची को लाने के लिए कटिहार से नेपाल अहले सुबह ही रवाना हो गये. नेपाल के क्षेत्रिय पहरी कार्यालय पूर्वी क्षेत्र बिराटनगर (डीआइजी कार्यालय) में बच्ची को रखा गया है. दो देशों के बीच का मामला होने के कारण बच्ची को लाने में कागजी प्रक्रिया में देरी होने की वजह से बच्ची को कटिहार देर शाम तक नहीं लाया जा सका है. इस मामले में पुलिस की ओर से कोई विशेष जानकारी अब-तक नहीं दी जा सकी है.
बच्ची मौसा-मौसी के साथ
नेपाल के विराटनगर में बच्ची के मिलने की सूचना बच्ची के मौसा व मौसी को जैसे मिली वे बच्ची से मिलने विराटनगर के क्षेत्रिय पहरी कार्यालय पहुंच गये. वहां बच्ची अपनी मौसा-मौसी के साथ हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को बरामद करने में नेपाल पुलिस का अहम योगदान रहा है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा मिथुन
बच्ची स्पर्श को अगवा करनेवाला स्कूल का पूर्व चालक मिथुन पासवान सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस के कटिहार लौटने के बाद पूछताछ के बाद पुलिस विशेष जानकारी देगी. गौरतलब हो कि मिथुन पासवान ने ही स्कूल से बच्ची के लौटने के दौरान बाइक से अपहरण कर लिया था.
स्पर्श की बरामदगी में नेपाल पुलिस की अहम भूमिका
कटिहार की रहने वाली चार वर्षीय स्पर्श अग्रवाल की बरामदगी सोमवार की सुबह तीन बजे कर ली गयी है. एडीजी ने बताया कि स्पर्श को नेपाल जिला के सुनसरी जिला से बरामद किया गया है. उसकी बरामदगी में नेपाल पुलिस ने काफी अच्छा सहयोग किया है. वहां की पुलिस ने राज्य पुलिस के इनपुट पर काफी अच्छा काम किया है. पड़ोसी देश के पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के डीजीपी ने इस मामले में नेपाल पुलिस से सहयोग की मांग की थी, जो वहां से तुरंत मिली. इस मामले में स्पर्श के पिता के ड्रायवर मिथुन पासवान को गिरफ्तार किया गया है. मिथुन के पिता भी उसी घर में काफी समय तक ड्रायवर की नौकरी किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें