दुस्साहस . गृहस्वामी गया था पटना, चोरों ने चौखट उखाड़ खंगाला घर
Advertisement
उड़ा दिया पांच लाख का आभूषण
दुस्साहस . गृहस्वामी गया था पटना, चोरों ने चौखट उखाड़ खंगाला घर िजले में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. वे एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार की रात चोर नगर थाना क्षेत्र में एक घर से पांच लाख के आभूषण समेत 25 हजार रुपये चुरा कर […]
िजले में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. वे एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार की रात चोर नगर थाना क्षेत्र में एक घर से पांच लाख के आभूषण समेत 25 हजार रुपये चुरा कर चलते बने.
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अनाथालय रोड स्थित एक घर से शुक्रवार की देर रात चोरों ने आभूषण व पचास हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की. थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. प्रमोद कुमार अपनी मां चंद्रकला देवी का इलाज कराने पटना गये हुए थे.
इसी दौरान उनका घर खाली था. खाली घर को देखकर चोर मेन गेट तोड़ कर घर में घुसे व गोदरेज व वार्डरोब आदि के लॉक को तोड़कर पांच लाख रुपये के आभूषण समेत 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. आसपास के लोग सुबह में देखे, तो प्रमोद के घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ था. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह को दी.
ग्रिल व गेट के चौखट को उखाड़ा :घर खाली रहने के कारण चोरों ने पहले मुख्य गेट में लगे ग्रिल को तोड़ दिया. उसके बाद वह अंदर प्रवेश करने के लिए गेट व चौखट तक को उखाड़ दिये. इसके बाद चोरों ने घर में प्रवेश किया और वहां रखे आलमीरा के लॉक को तोड़कर उससे आभूषण व नकद चुरा लिया.
मामला नगर थाना क्षेत्र के अनाथालय रोड का, प्राथमिकी दर्ज
मकान मालिक के घर पर नहीं रहने का चोरों ने उठाया फायदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement