Advertisement
स्पर्श के परिजनों के सब्र का टूट रहा बांध
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रही अंगुली कटिहार : कुरसेला पेट्रोल पंप मालिक की चार वर्षीया पुत्री के अपहरण के 60 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्ची को बरामद नहीं कर पायी है. इससे परिजनों व स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पुलिस लगातार छापेमारी करने एवं […]
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रही अंगुली
कटिहार : कुरसेला पेट्रोल पंप मालिक की चार वर्षीया पुत्री के अपहरण के 60 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्ची को बरामद नहीं कर पायी है. इससे परिजनों व स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पुलिस लगातार छापेमारी करने एवं शीघ्र बच्ची के बरामदगी आश्वासन दे रही है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, परिजनों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है. किसी अनहोनी से परिजन परेशान हो रहे हैं, लेकिन पुलिस इतने घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस आश्वासन परिजनों को देने की स्थिति में नहीं है.
इधर घटना के बाद से अपहृता बच्ची स्पर्श के माता-पिता एवं दादा सहित अन्य परिजनों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की जांच सही दिशा में नहीं चल रही है. इधर कई जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर अंगुली उठानी शुरू कर दी है. स्पर्श एनबीआर स्कूल की केजी टू की छात्रा है. बुधवार को स्कूल से लौटने के क्रम में बस चालक को अपने फेथ में लेकर बच्ची का अपहरण कर लिया गया अब तक पुलिस की कार्रवाई खास नहीं रही है. सिर्फ अपहरण की घटना में उपयोग किये गये वाहन बोलेरो को सहरसा रेलवे स्टेशन से लावारिस अवस्था में बरामद किया जा सका है. इसके अलावा पुलिस के पास कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी है. इसके कारण परिजनों व आमलोगों को पुलिस पर अंगुली उठाने का मौका मिल रहा है.
जांच की हालत यह है कि अभी तक पुलिस अपहरण कांड में कितने अपराधी शामिल हैं, इसका भी पता नहीं लगा सकी है. ऐसे में पुलिस के लिए जांच को आगे बढ़ाने में परेशानी हो सकती है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि एनबीआर स्कूल प्रबंधन की भी इस मामले में काफी लापरवाही दिखी है. विद्यालय प्रबंधन की जवाबदेही है कि वे बच्चों को सुरक्षित घर तक पहुंचाये, लेकिन ऐसा करने में स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है.
घटना के बाद से घर में नहीं जला चूल्हा
चार वर्षीय छात्रा स्पर्श का अपहरण होने के बाद से पीड़ित परिवार के यहां चूल्हा तक नहीं जला है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सभी परिजन टक-टकी लगाये बैठे हैं कि कब शुभ समाचार मिलेगा कि स्पर्श सुरक्षित है और लौट कर आ रही है. पीड़ित परिवार के दूर-दराज के परिजन भी घटना की सूचना के बाद पहुंचे हुए हैं. सभी अपने-अपने स्तर से खोजबीन में लगे हैं, लेकिन किसी को कुछ भी पता नहीं चल रहा है. इससे उनका सब्र का बांध टूट रहा है. सबसे खराब स्थिति छात्रा स्पर्श की मां का हो रहा है. लोग उन्हें दिलासा दिला रहे हैं.
शक की सुई कई ओर घूम रही
कुरसेला. पुलिस अनुसंधान में मासूम स्पर्श के किडनैप को लेकर शक की सुई कई ओर घूम रही है.पुलिस मोबाइल फोन का सीडीआर निकाल कर मामले में संलिप्त लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, ताकि मासूम को शीघ्र बरामद किया जा सके. सूत्रों के अनुसार सीडीआर से जांच में कई छिपे चेहरे पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं. अनुसंधान में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, ताकि कोई भी लीक पुलिस की कार्रवाई में बाधा नहीं बने.पंप मालिक की पोती के अगवा प्रकरण में अटकलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अगवा करने का यह ऐसा मामला हैं जिसमें किडनैपर का नाम जग जाहिर हो चुका है. परिजन समेत बाहरी लोग भी बच्ची की सकुशल बरामदगी की दुआ कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement