बारसोई-बलरामपुर मुख्य पथ के दैचन गेट के पास की घटना
Advertisement
कटिहार : धान व्यवसायी की हत्या कर तीन लाख लूटे
बारसोई-बलरामपुर मुख्य पथ के दैचन गेट के पास की घटना बंगाल के टूनी डिग्गी बाजार से धान बेच कर आ रहा था व्यवसायी आजमनगर के ढेना बघछल्ला का रहनेवाला था व्यवसायी सुरेश साह बारसोई (कटिहार) :कुरसेला से मासूम बच्ची के अपहरण को लेकर पुलिस तनाव में ही थी कि गुरुवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार […]
बंगाल के टूनी डिग्गी बाजार से धान बेच कर आ रहा था व्यवसायी
आजमनगर के ढेना बघछल्ला का रहनेवाला था व्यवसायी सुरेश साह
बारसोई (कटिहार) :कुरसेला से मासूम बच्ची के अपहरण को लेकर पुलिस तनाव में ही थी कि गुरुवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार धान व्यवसायियों से अपराधियों ने तीन लाख रुपये लूट लिये. लूटपाट के दौरान एक व्यवसायी सुरेश साह की बाइक से गिरने व अपराधियों द्वारा बेरहमी से पीटने के कारण मौत हो गयी. आजमनगर प्रखंड के सुदूर पंचायत ढेना बघछल्ला के निवासी सत्येन साह के पर
कटिहार : धान व्यवसायी…
पुत्र सुरेश साह(40) व उनके सहयोगी सुभाष मंडल गुरुवार को धान बेच कर पश्चिम बंगाल के टूनी डिग्गी बाजार से बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान लगभग 4:30 बजे अपराह्न बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क पर दैचन गेट के पास दो बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने व्यवसायियों को चलती बाइक में लात से धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद सुरेश साह के बैग में रखे तीन लाख रुपये लूट लिये. लूट के क्रम में अपराधियों ने व्यवसायियों के साथ मारपीट भी की. इससे व्यवसायी सुरेश साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
टूनी डिग्गी से कर रहे थे पीछा
घायल व्यवसायी सुभाष मंडल ने बताया कि एक बाइक टूनी डिग्गी बाजार से ही हमारे पीछे-पीछे आ रही थी. पहले उस पर हम लोगों को संदेह नहीं हुआ. पर, जैसे ही दैचन गेट के पास हम लोग पहुंचे एक और बाइक पर दो सशस्त्र अपराधी पहले वाले बाइक सवार के साथ हो लिए. उनके हाथ में पिस्टल देख कर हम लोग घबरा गये तथा अपनी बाइक की गति तेज कर दी. पर उन लोगों ने पीछे से हमारी बाइक में लात से धक्का मारा और हम दोनों बाइक के साथ सड़क पर गिर गये. अपराधियों ने सुरेश के साथ मारपीट करते हुए रुपये लूट लिये और फरार हो गये. सुभाष मंडल को भी गंभीर चोट आयी है. बारसोई अनुमंडल अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद कटिहार रेफर कर दिया गया. वहीं मृत सुरेश के शव को पुलिस कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement