36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : पेट्रोल पंप मालिक की चार वर्षीय पोती अगवा

एनएच-31 स्थित दुर्गा ऑटोमोबाइल के पास की घटना पिता ने कुरसेला थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी कुरसेला (कटिहार) : निजी स्कूल वाहन से घर लौट रही एचपी पेट्रोल पंप के मालिक जितेंद्र अग्रवाल की चार वर्षीया पोती का बुधवार को एनएच-31 स्थित दुर्गा ऑटोमोबाइल के पास से बाइक सवार अपराधियों ने अगवा कर लिया. बच्ची […]

एनएच-31 स्थित दुर्गा ऑटोमोबाइल के पास की घटना

पिता ने कुरसेला थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
कुरसेला (कटिहार) : निजी स्कूल वाहन से घर लौट रही एचपी पेट्रोल पंप के मालिक जितेंद्र अग्रवाल की चार वर्षीया पोती का बुधवार को एनएच-31 स्थित दुर्गा ऑटोमोबाइल के पास से बाइक सवार अपराधियों ने अगवा कर लिया. बच्ची के अपहरण करने वाले बाइक सवार की पहचान कुरसेला गांव के मिथुन कुमार पासवान के रूप में की गयी है. बच्ची के पिता भानू अग्रवाल ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घर छोड़ने की बात कह आरेापी ने बच्ची को बाइक पर बैठाया : कुरसेला बस्ती के भानू अग्रवाल की चार वर्षीया पुत्री स्पर्श अग्रवाल अयोध्यागंज बाजार जमाई टोला एनबीआर स्कूल से पढ़ाई के बाद स्कूल के मैजिक वाहन से घर लौट रही थी. स्कूल वाहन के चालक मिट्ठू झा ने दुर्गा ऑटोमोबाइल के पास एक छात्र को नीचे उतारा. इसी बीच बाइक लगाकर सड़क किनारे खड़े मिथुन कुमार पासवान स्कूल वाहन के पास आया और मासूम स्पर्श को घर छोड़ने के नाम पर बाइक पर बिठा लिया. बाइक सवार का घर कुरसेला बस्ती में स्पर्श के घर के आगे पड़ता है. इससे स्कूल वाहन के चालक को बच्ची के घर पहुंचा देने का सहज विश्वास हो गया. बाइक सवार मिथुन पूर्व में एनबीआर स्कूल में चालक भी रहा था और उसके पिता सोने लाल भी वर्तमान में इसी स्कूल के दूसरे वाहन के चालक हैं. इससे मासूम के घर छोड़े जाने की बात में आशंका नहीं हुई.
कटिहार : पेट्रोल पंप…
आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ
बच्ची जब शाम चार बजे तक घर नहीं लौटी, तो उनकी उनकी मम्मी ने स्कूल संचालक मनोज चौरसिया को फोन कर बच्ची के घर नहीं लौटने की बात बतायी. स्कूल संचालक द्वारा कहा गया कि दिन के 2.20 बजे ही बच्ची को स्कूल वाहन से घर भेजा गया है. इस बात से बच्ची की मम्मी व अन्य परिजन संशय में पड़ गये. खोजबीन करने पर ज्ञात हुआ कि मासूम स्पर्श को कुरसेला बस्ती का मिथुन कुमार पासवान बाइक पर बिठा कर ले गया है.
बाइक सवार व बच्ची को तलाशने पर भी कुछ अता-पता नहीं चला. मासूम को साथ ले जानेवाले बाइक सवार के मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर उसका फोन बंद मिला. इसके बाद परिजनों ने कुरसेला थाने को घटना के जानकारी दी. पुलिस के बाइक सवार युवक व बच्ची की खोजबीन करने के बाद भी कोई अता-पता नहीं चला. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अनहोनी की आशंका से परिजन सहमे हुए हैं. चार वर्षीय मासूम स्पर्श एनबीआर स्कूल में केजी-2 की छात्रा है.
स्कूल से निजी वाहन से घर लौट रही
थी केजी-2 की छात्रा स्पर्श
रोते बिलखते परिजन व अपहृत छात्रा स्पर्श(इनसेट में).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें