डंडखोरा : प्रखंड के महेशपुर पंचायत के मोहनी गांव में एक बालक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. मोहनी डुमरिया गांव के अनिल शर्मा का छह वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शनिवार को सुबह घर से निकला, तो वापस नहीं आया. परिजन ने खोजबीन किया, लेकिन उसका पता नहीं चला. देर रात तक बच्चा का खोजबीन की गयी. रविवार की सुबह बच्चे का शव बगल के कलभट के नीचे पानी में मिला. सूचना मिलते ही बीडीओ अकिल अंजुम,
सीओ निरंजन कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष सदाबुल हक, पूर्व प्रमुख सूरज कुमार साह व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर मौके पर पहुंचे. इस बीच मुखिया प्रतिनिधि ने तत्काल निजी कोष से तीन हजार रुपये मृत के परिजन को दिया. वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने डीएम को बालक की मौत की सूचना देते हुए आपदा कोष से चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. डंडखोरा प्रखंड प्रशासन की तत्परता से 24 घंटे के अंदर मृत रोहित के परिजन को आपदा कोष से चार लाख रुपये का चेक दिया गया.
प्राणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मनसाही थाना क्षेत्र के कास्तहाबड़ गांव में शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. सहजा पंचायत अंतर्गत कास्तहाबड़ गांव में बाढ़ के पानी डूबने से मो मुबारक के 12 वर्षीय पुत्र मो राकिब की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि शनिवार को 10 बजे मो राकिब सड़क पार कर घर जा रहा था. तेज रफ्तार से बह रहे बाढ़ पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. अमदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के बैदा पंचायत के भरनाही गांव निवासी मो दाउद (65) की बाढ़ के पानी में शनिवार को डूबने से मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि मो दाउद शनिवार को अपने खेत में जमा पटुआ निकालने गये थे. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गये. मो दाउद का शव रविवार को मिला. परिजनों ने बताया कि इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गयी है.