प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों का दौरा कर सांसद ने बाढ़ पीड़ित का जायजा लिया. बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण का भी आश्वसान दिया. सांसद तारीक अनवर ने प्रखंड क्षेत्र के बरझल्ला, बस्तौल, धरहन, पथरवार, काठघर, प्राणपुर, केहुनियां एवं सहजा पंचायत का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों का जायजा लिया.
वहीं प्रखंड मुख्यालय में एसडीओ सुभाष नारायण, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार झा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार एवं सीओ अरूण कुमार सरोज के साथ बैठक कर बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण करवाने को कहा. मौके पर बैजुद्दीन अंसारी, जाकीर हुसैन, मो मुस्ताक, फिरोज अहमद कुरेसी के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.