36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अव्यवस्था. बस स्टैंड स्थानांतरित होने से बढ़ गयी लोगों की परेशानी

किसी प्रकार की सुविधा नहीं सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर बस ऑनर्स एसोसिएशन ने दी फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी कटिहार : शहर के शहीद चौक के समीप अवस्थित न्यू बस स्टैंड के उदामारख्ख में स्थानांतरित किये जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विकल्प के तौर पर […]

किसी प्रकार की सुविधा नहीं

सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर बस ऑनर्स एसोसिएशन ने दी फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी
कटिहार : शहर के शहीद चौक के समीप अवस्थित न्यू बस स्टैंड के उदामारख्ख में स्थानांतरित किये जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विकल्प के तौर पर सहायक थाना के समीप बस पड़ाव चलाने के लिए जिला प्रशासन ने जो व्यवस्था रखी है, वह नाकाफी है. लोग अपने गंतव्य पर पहुंचने को लेकर ऊहापोह की स्थिति में है. यात्री जब बस पड़ाव की बात अन्य लोगों से करते हैं, तो कभी उदामारख्खा और कभी सहायक थाना बस स्टैंड का हवाला दिया जाता है.
निगम प्रशासन का रवैया दोषपूर्ण
नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में शहीद चौक से बस स्टैंड को स्थानांतरित कर उदामारख्खा भेजे जाने का हवाला दिया था. पर, सच्चाई तो यह है उदामारख्खा से नहीं, बल्कि बस सहायक थाना के निकट से खुल रही हैं. यहां यात्रियों के लिये कोई सुविधा नहीं है.
घंटों यात्री इस तपती धूप में बिना शेड के बस का इंतजार करते हैं. वहीं शुद्ध पेय जल व अन्य व्यवस्था कहीं दिखाई नहीं देती है. निगम आयुक्त ने बताया था कि एक अप्रैल से उदामारख्खा स्थित बस पड़ाव से बसें खुलेंगी. सभी बसें नहीं तो कुछ बसें यहां से चलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिले की सारी बसें सहायक थाना क्षेत्र से ही खुलती हैं. इसके कारण यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बोला बस ऑनर्स एसोसिएशन
कटिहार जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि एक अप्रैल से चार अप्रैल तक बस का परिचालन ठप था. बस का परिचालन पांच अप्रैल से शुरू किया गया. बस परिचालन ठप रहने के दौरान एसडीओ कटिहार की अध्यक्षता में बस ट्रांसपोर्टरों के साथ एक बैठक हुई. बैठक में यही निर्णय लिया गया कि गौशाला गुमटी पर आरओबी निर्माण होने तक सहायक थाना के आसपास अस्थायी बस स्टैंड की स्थापना की जायेगी.
जहां से समय सारणी से बसों का परिचालन करेंगे. पुन: चार अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा बस मालिकों की मांग मानते हुए शोभा फ्यूल सेंटर के सामने बिहार सरकार की भूमि पर अस्थायी बस ठहराव के लिए जगह को चिह्नित कर बस मालिकों को जगह की स्वीकृति दी गयी. जगह की स्वीकृति हो जाने के बाद कटिहार नगर निगम द्वारा तुरंत ही जगह को बस खड़ी करने एवं परिचालन करने के लायक बनाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
एसोसिएशन ने कहा कि नगर निगम प्रशासन का यही रवैया रहा, तो बस आनर्स एसोसिएशन फिर से हड़ताल पर चले जायेंगे. इसकी जवाबदेही निगम समेत जिला प्रशासन की भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें