मनरेगा का काम जेसीबी से कराने का विरोध फोटो नं. 36 कैप्सन-जेसीबी लगाकर मनेरगा का हो रहा कार्य प्रतिनिधि, बरारी, प्रखंड के उत्तरी भंडारतल पंचायत के गाजीटोला ढाला से जैदूल व हाकिम के खेत तक सड़क में जेसीबी मशीन से अवैध रूप से सड़क निर्माण कार्य मनरेगा द्वारा कराने का मामला प्रकाश में आया है. पूर्व मुखिया नवल किशोर कौशिक सहित ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है. कार्यस्थल पर कोई सूचना पट नहीं लगा है. जानकारी के अनुसार उत्तरी भंडारतल पंचायत के गाजी टोला ढाला शंकर बांध से जैदूल, हाकिम आदि की खेत की ओर जाने वाली सड़क में वर्ष 2013-14 में एक कलभर्ट व संपर्क पथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जिसमें कलभर्ट का निर्माण जैसे-तैसे कर लिया गया. लेकिन सड़क में मिट्टी भराई कार्य नहीं किया गया. एक सप्ताह से सड़क निर्माण में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल रात्रि में लगातार तीन दिनों तक करके लगभग 15 फीट ऊंची मिट्टी भराई कर कार्य किया जा रहा है. कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार की योजना की सूचना पट नहीं लगा है. पीआरएस बबलू कुमार से पूछने पर बताया कि कार्य पूरा होने पर ही पता चलेगा, किस योजना से है. वहीं जॉब कार्डधारी मजदूरों व ग्रामीणों सहित पूर्व मुखिया ने अवैध व अनियमितता भरी कार्यों पर आक्रोश व्यक्त कर डीडीसी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मनरेगा पीओ संजय कुमार सिंह से पूछने पर बताया कि वर्ष 2013-14 में योजना स्वीकृत कर कलभर्ट निर्माण कर छोड़ गया. वर्तमान में इसकी स्वीकृति कार्यालय से नहीं दी गयी है. जबकि कार्य को कराने में मजदूरों को अलग रखा गया है. ग्रामीणों ने इत्तेखार आलम, राजेंद्र कुमार सहित ग्रामीणों ने बताया कि ऐनामुल की जेसीबी मशीन से अब्दुल रौफ व अब्दुल जमाल द्वारा सड़क में मिट्टी भराई का कार्य किया जाये तो प्रखंड क्षेत्रों में इन दिनों सड़क निर्माण कार्यों में मशीनों का उपयोग मिट्टी कटाई व ढुलाई में किया जा रहा है, जो जांच का विषय है. यदि इसे समय पर नहीं रोका गया तो मजदूरों का पलायन लाजिमी है.
BREAKING NEWS
मनरेगा का काम जेसीबी से कराने का विरोध
मनरेगा का काम जेसीबी से कराने का विरोध फोटो नं. 36 कैप्सन-जेसीबी लगाकर मनेरगा का हो रहा कार्य प्रतिनिधि, बरारी, प्रखंड के उत्तरी भंडारतल पंचायत के गाजीटोला ढाला से जैदूल व हाकिम के खेत तक सड़क में जेसीबी मशीन से अवैध रूप से सड़क निर्माण कार्य मनरेगा द्वारा कराने का मामला प्रकाश में आया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement