भवन निर्माण की राशि
Advertisement
गबन करने के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज
भवन निर्माण की राशि की अवैध निकासी का मामला बरारी : प्रखंड के विद्यालयों में भवन निर्माण की राशि की गबन का मामला बढ़ता जा रहा है. सूजापुर के नया प्राथमिक विद्यालय चिकनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय मल्लिक पर 1689114 सोलह लाख नवासी हजार एक सौ चौदह रुपया भवन निर्माण की अवैध निकासी का मामला […]
की अवैध निकासी का मामला
बरारी : प्रखंड के विद्यालयों में भवन निर्माण की राशि की गबन का मामला बढ़ता जा रहा है. सूजापुर के नया प्राथमिक विद्यालय चिकनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय मल्लिक पर 1689114 सोलह लाख नवासी हजार एक सौ चौदह रुपया भवन निर्माण की अवैध निकासी का मामला बीइओ कुमारी शशिकला के आवेदन पर बरारी थाना में प्राथिमकी दर्ज की गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बरारी कुमारी शशिकला बीआरसी कार्यालय के आवेदन पर बरारी थाना में दर्ज किया गया.
बीइओ ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा सर्वशिक्षा अभियान कटिहार के आदेश के आलोक में अजय मल्लिक प्रभारी प्रधानाध्यापक नया प्राथमिक विद्यालय चिकनी (गिद्धाबाड़ी सूजापुर) विद्यालय भवन निर्माण मद की 1689114 रुपये जिसमें तीन कमरा का भवन निर्माण के लिए ग्यारह लाख छियासी हजार सात सौ चालीस वर्ष 2011-12 में एवं वित्तीय वर्ष 2014-15 में दो कमरे का अग्रिम नौ लाख बत्तीस हजार चार सौ निर्माण मापी पुस्त के मुताबिक चार लाख पचास हजार दो सौ अनठानबे कुल सोलह लाख नवासी हजार एक सौ चौदह रुपया की अवैध निकासी कर लिया गया है.
जिससे शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों सहित बिहार शिक्षा परियोजना के नियमों को ताख पर रख कर किया गया. बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि बीइओ बरारी कुमारी शशिकला के आवेदन पर बरारी थाना कांड संख्या 09/2016 धारा 409 आपीसी दर्ज कर लिया गया है. आवेदन बयालीस पन्नों के साथ दिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं प्रधानाध्यापक पर सरकारी राशि गबन मामले पर शिक्षकों के बीच हड़कंप व्याप्त है. इसके पूर्व मोहनाचांदपुर के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर भवन की राशि अवैध निकासी का मामला दर्ज किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement