21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल-प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाये : डीएम

अनुमंडल-प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाये : डीएम फोटो नं. 10 कैप्सन-डीएम ललन जी प्रतिनिधि, कटिहारजनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीएम ललन जी ने प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. जनता दरबार में आज डीएम ने लोगों की समस्या व शिकायतों को सुनने […]

अनुमंडल-प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाये : डीएम फोटो नं. 10 कैप्सन-डीएम ललन जी प्रतिनिधि, कटिहारजनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीएम ललन जी ने प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. जनता दरबार में आज डीएम ने लोगों की समस्या व शिकायतों को सुनने के बाद कहा कि उनके जनता दरबार में आया है. जिससे अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर एसडीओ एवं बीडीओ के स्तर समाधान किया जा सकता है. डीएम ने सभी एसडीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बीडीओ व अंचल पदाधिकारी को निर्देश है कि अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर दिन निर्धारित कर जनता दरबार का आयोजन करें. उन्होंने प्रखंड में मंगलवार व अनुमंडल में बुधवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश है. डीएम ने कहा कि जिला जनता दरबार में ज्यादातर मामले बासगीत पर्चा, इंदिरा आवास से संबंधित आते हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि निचले स्तर यानी अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर जनता दरबार का आयोजन प्रभावी ढंग से नहीं होता है. उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर बासगीत पर्चा संबंधित मामलों का निबटारा करें. डीएम ने इंदिरा आवास के मामले में कहा कि जिस तरह मामले यहां पहुंच रही है, उससे लगता है कि पंचायतों में इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची लगी नहीं रहती है. जिसकी वजह से लोगों को बार-बार जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची पंचायत भवन में लगाये. उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर लोगों की समस्या के समाधान को प्राथमिकता दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें