कटिहार : बढ़ते अपराध को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने शहर को पंद्रह सेक्टर में बांटा है. जिसमें 125 पुलिस कर्मी को शहरी क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है. अब देखना यह है कि पुलिस की यह रणनीति कितनी कारगार साबित होती है. क्या जिन पदाधिकारी के कंधे पर उनके सेक्टर की जिम्मेवारी है.
वह उसे भली भांति निभा पाते है अथवा नही. यह तो समय ही बतायेगा फिलहाल जिले के शहरी क्षेत्रों में जगह जगह पर बुधवार को पुलिस बलों को तैनात देखा गया. शहर के प्राय: सभी मुख्य मार्ग पर अलग अलग सैक्टर के पदाधिकारी व उस सैक्टर में लगे पुलिस बल के जवान तैनात दिखे. बताते चले कि बीते कुछ घटनाओं ने तो मानो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का पोल ही खोल दिया. व्यवसायी सहित चेंबर ने एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध मानो आंदोलन ही आंरभ कर दिया.
जिस कारण पटना मुख्यालय के आदेश पर आईजी ने भी कटिहार में आये और पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर. एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था व लॉ एंड ऑर्डर में सुधार लाने का निर्देश दिये थे. साथ ही पुलिस व पब्लिक के बीच भी रिश्ते सुधारने का आदेश दिये थे.