अग्निकांड में एक घर जलाफोटो नं. 36 कैप्सन-अग्निकांड से बरबाद हुआ घर प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के महेशपुर गांव में हरि शर्मा के मिल घर में मंगलवार की रात्रि अागजनी से एक घर जल कर राख हो गया. जबकि उसमें रखे लाखों रुपये का सामान जल गये. इसको लेकर फलका थाना में अग्नि पीड़ित हरि शर्मा ने आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. फलका थाना में दिये गये आवेदन में पीड़ित ने दो लोगों पर आगजनी का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव की संतोली देवी पति शेखर महतो से शालेहपुर उत्तर टोला निवासी मिथिलेश रजक का पूर्व से अवैध संबंध था. उसका हमलोग ग्रामीणों ने विरोध किया था. मंगलवार को शाम सात बजे संतोली देवी ने मुझे धमकी दिया कि अगर मिथलेश रजक को तुम लोग कुछ भी कहे इसका अंजाम बूरा होगा और उसी रात मेरे घर में आग लगा दिया गया. जिससे घर, लकड़ी मिल व लकड़ी का अन्य सामान जल कर राख हो गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि संभवत: इसी दोनों ने मिल कर मेरे घर में आग लगा दिया है. इधर फलका थाना अध्यक्ष मोहन कुमार आवेदन के आलोक में मामले की तहकीकात में जुट गये हैं. जबकि संतोली देवी व मिथलेश रजक लगाये गये आरोप को सरासर गलत बता रहे हैं.
अग्निकांड में एक घर जला
अग्निकांड में एक घर जलाफोटो नं. 36 कैप्सन-अग्निकांड से बरबाद हुआ घर प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के महेशपुर गांव में हरि शर्मा के मिल घर में मंगलवार की रात्रि अागजनी से एक घर जल कर राख हो गया. जबकि उसमें रखे लाखों रुपये का सामान जल गये. इसको लेकर फलका थाना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement