10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में आने वाले फरियादियों को शौचालय के समीप खड़ा रहने की मजबूरी

गनीमत है दुर्गंध से जान नहीं जाती कटिहार : राज्य सरकार जन समस्याओं को निबटाने के लिए जिला स्तर पर डीएम व एसपी को सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाया जाता है. जनता दरबार में न्याय की आस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसके तहत कटिहार में प्रत्येक गुरुवार को डीएम व […]

गनीमत है दुर्गंध से जान नहीं जाती

कटिहार : राज्य सरकार जन समस्याओं को निबटाने के लिए जिला स्तर पर डीएम व एसपी को सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाया जाता है. जनता दरबार में न्याय की आस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसके तहत कटिहार में प्रत्येक गुरुवार को डीएम व एसपी का अलग-अलग जनता दरबार लगता है.
फरियादियों में महिलाएं-पुरुष दोनों सैकड़ों की संख्या में पूर्वाह्न 10 बजे से कतारबद्ध होकर खड़े रहते हैं ताकि उनकी फरियाद अधिकारी सुनें और उनकी समस्या का हल करें. लेकिन उन फरियादियों के लिए एक ओर जहां बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है वहीं शौचालय, मूत्रालय, पेयजल आदि की कोई व्यवस्था नहीं है.
ऐसे में फरियादियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को प्रभात खबर ने डीएम व एसपी के आयोजित होने वाले जनता दरबार का जायजा लिया और जानने का प्रयास किया कि यहां किन-किन परेशानियों से महिला व पुरुर्षों को जूझना पड़ रहा है. जायजा लेने के क्रम में स्थिति काफी खराब देखने को मिली.
डीएम के जनता दरबार का हाल
डीएम ललन जी का जनता दरबार समाहरणालय के प्रथम तल पर उनके कार्यालय में आयोजित होता है, लेकिन फरियादियों का आवेदन की जांच व नंबर लगाने की प्रक्रिया कार्यालय परिसर में जन शिकायत कोषांग के खिड़की के पास फरियादी खड़े होकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कराते हैं. फरियादियों के खड़े होकर आवेदन पर नंबर चढ़ावाने की जगह पर एक छोटा सा शेड तो बना है लेकिन उसके बगल में शौचालय की टंकी के रिसने के कारण दुर्गंध का माहौल व्याप्त है.
जिसकी वजह से फरियादियों का वहां खड़ा रहना काफी कष्टदायक है. फरियादियों के बैठने की व्यवस्था के नाम पर सीमेंट से बना कुरसी अवश्य है. जिस कुरसी पर 10-12 व्यक्ति ही बैठ सकते हैं लेकिन कतारबद्ध फरियादियों की संख्या हरेक जनता दरबार में सैकड़ों की होती है.
आवेदन के जांच के बाद ही बारी-बारी से अधिकारी के पास पहुंचते हैं और अपनी बात कहते हैं. सुविधाओं का अभाव रहने की वजह से महिलाओं, वृद्ध, बीमार तबके के फरियादियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें