13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

स्कूल में लागू होगी नयी समय तालिका राज्य स्तरीय कार्यशाला में अनुशंसित रूटीन को जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश जारी किया गया है. रूटीन के अनुसार वर्ग संचालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई होगी कटिहार : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों […]

स्कूल में लागू होगी नयी समय तालिका

राज्य स्तरीय कार्यशाला में अनुशंसित रूटीन को जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश जारी किया गया है. रूटीन के अनुसार वर्ग संचालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई होगी
कटिहार : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए राज्य सरकार ने रूटीन के साथ पठन-पाठन का निर्देश दिया है. राज्य स्तरीय कार्यशाला में अनुशंसित रूटीन को जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश जारी किया गया है.
रूटीन के अनुसार वर्ग संचालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई होगी. प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने ज्ञापांक 01 दिनांक 01.01.2016 के द्वारा इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया है.
इस तरह होगा वर्ग संचालन
शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग संचालन को लेकर जारी समय-तालिका को लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. नयी समय तालिका के अनुसार विद्यालय सुबह 9 बजे शुरू होगी. सुबह 9 से 9.10 बजे विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, 9.10 से 9.20 बजे तक चेतना सत्र, वर्गवार पंक्तिबद्ध होना व बच्चों की साफ-सफाई की जांच करना, 9.20 से 9.30 बजे प्रार्थना, समाचार वाचन व अन्य सम सामयिक परिचर्चा, 9.30 से 9.40 बजे पुस्तकालय की पुस्तक से किसी एक पाठ का वाचन, 9.40 से 9.50 बजे राष्ट्रगान व वर्ग मॉनिटर के नेतृत्व में बच्चे पंक्तिबद्ध होकर अपने-अपने वर्ग कक्ष जाना निर्धारित किया गया है.
प्रथम पाली का शैक्षणिक सत्र इसके बाद यानी 9.50 से शुरू होगी. वर्ग शिक्षक द्वारा 10 बजे तक उपस्थिति का संधारण किया जायेगा.
फिर 10.00 से 10.40 बजे, 10.40 बजे, 10.40 से 11.20 बजे, 11.20 से 12.00 बजे व 12.00 से 12.40 बजे तक रूटीन के अनुसार वर्गवार वर्ग कक्ष का संचालन होगा. जबकि दूसरी पाली 2.10 से 2.50 बजे तक रूटीन के अनुसार पठन-पाठन होागा. वहीं 2.50 से 3.30 बजे तक खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, शब्द प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, कविता पाठ, चित्रांकन आदि गतिविधि का आयोजन होगा.
आदेश में यह भी कहा गया है कि मध्याह्न भोजन से पहले 10 मिनट बच्चों को हाथ धुलाई की आदत विकसित करने के लिए निर्धारित की गयी है. इस आदेश में बाल संसद की भूमिका को सक्रिय किया गया है.
कहते हैं एपीओ
सर्वशिक्षा अभियान के सहायक परियोजना पदाधिकारी समय विजय सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि इस नई समय तालिका को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही समय तालिका के क्रियान्वयन को लेकर अनुश्रवण भी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें