11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग फीस नहीं मिलने पर पुत्री ने खाया जहर, सदमे में पिता ने भी जहर खाकर की आत्महत्या

कोचिंग फीस नहीं मिलने पर पुत्री ने खाया जहर, सदमे में पिता ने भी जहर खाकर की आत्महत्या पिता-पुत्री की मौत से लोग सदमे में, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल. प्रतिनिधि,कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के मुकरिया निवासी नवम वर्ग की छात्रा ने अपने पिता से कोचिंग फीस के लिए रुपये की मांग की. पिता […]

कोचिंग फीस नहीं मिलने पर पुत्री ने खाया जहर, सदमे में पिता ने भी जहर खाकर की आत्महत्या पिता-पुत्री की मौत से लोग सदमे में, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल. प्रतिनिधि,कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के मुकरिया निवासी नवम वर्ग की छात्रा ने अपने पिता से कोचिंग फीस के लिए रुपये की मांग की. पिता ने रुपया देने में फिलहाल असमर्थता जतायी तो पुत्री ने क्रोध में आकर जहर खा लिया. इधर पुत्री को जहर खाता देख पिता ने भी जहर खा लिया. जहर खाने के बाद बुधवार की रात दोनों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कदवा थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले के अनुसंधान में जुट गयी हे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकरिया ग्राम निवासी रूदल तांती की पुत्री मीना कुमारी चौकी मध्य विद्यालय की वर्ग नवम की छात्रा थी. उसने अपने पिता रूदल तांती से बीती शाम कोचिंग फीस सहित पढ़ाई के लिए कुछ आवश्यक समान खरीदने के लिए अपने पिता से कुछ रुपये मांगा. पिता ने पुत्री द्वारा मांगे गये रुपया देने में फिलहाल असमर्थता जतायी और कहा कि बेटी तुम बाद में रुपया ले लेना. पुत्री ने अपने पिता को कहा कि उतने दिन से रुपये मांग रही हूं. आप दे नहीं रहे हैं. इस बात को लेकर पिता व पुत्री में कुछ कहा सुनी हो गयी. इस बात से आक्रोशित होकर पुत्री मीना (14) ने आक्रोशित होकर जहर खा लिया. बेटी को जहर खाते देख व उसकी बिगड़ती स्थिति को देख पिता रूदल (45) ने भी बीती रात जहर खा लिया. इधर रूदल की पत्नी इदनी देवी अपने पति व बच्चों के लिए खाना पका रही थी. खाना जब बना लिया तो वह अपने पति व बच्चे के कमरे में गयी तो देखा कि दोनों के मुंह से झाग निकल रहा है और दोनों की संभवत: सांसे रूक गयी थी. इदनी ने घटना को देख शोर किया तो आसपास के ग्रामीण घर की ओर भागे तो उसमें से कुछ ने देखा कि रूदल व मीना दोनों की सांसे रूक चुकी है. ग्रामीण चिकित्सक ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर पिता व पुत्री को मृत घोषित कर दिया. इधर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कदवा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कदवा थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. घटना के बाबत पत्नी इदनी के बयान पर स्थानीय थाना में यूडी केश के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मजदूरी कर अपनी पुत्री को शिक्षित कर रहा था रूदलरूदल पेशे से मजदूर था तथा खेती बाड़ी कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसको एक पुत्री मीना व पुत्र विदेश कुमार था. मीना जो वर्ग नवम की छात्रा थी. वहीं विदेश भी सरकारी स्कूल में अध्ययनरत है. कहते हैं थानाध्यक्षघटना के संदर्भ में कदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता व पुत्री के बीच में टयूशन फीस को लेकर बातचीत हुई और उसी दौरान पुत्री ने पहले जहर खाया उसके बाद पिता ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक रूदल की पत्नी का बयान दर्ज कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें