19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस और लालू को भगाने के बाद अब जनता नीतीश को बिहार से भगाएगी : मोदी

पटना/कटिहार : कटिहार की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने धूर विरोधी महागंठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि आजतक आपको छला गया है और मैं आपके दर्द को समझता हूं. आपने मेरे ऊपर जो विश्‍वास किया है मैं आपका विश्‍वास विकास करके लौटाऊंगा. मोदी ने कहा कि लोस चुनाव के दौरान भी इतनी […]

पटना/कटिहार : कटिहार की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने धूर विरोधी महागंठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि आजतक आपको छला गया है और मैं आपके दर्द को समझता हूं. आपने मेरे ऊपर जो विश्‍वास किया है मैं आपका विश्‍वास विकास करके लौटाऊंगा. मोदी ने कहा कि लोस चुनाव के दौरान भी इतनी भीड़ नहीं हुई थी लेकिन यहां आज चार गुना लोग पहुंचे हैं. पहले रैलियों में महिलायें नहीं आती थीं लेकिन अब उनका विश्‍वास एनडीए पर बढ़ गया है. महागंठबंधन पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जंगलराज में सबसे ज्यादा डर महिलाओं को होता है. उन्होंने कहा कि जब आपने मुझे दिल्ली की गद्दी पर बैठाया तो मैंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों के लिए काम करेगी क्योंकि अमीर के लिए सरकार के मायने कम होते हैं. पढाई हो या दवाई गरीबों तक हर चीज पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

पटना में हुआ धमाके से स्वागत

पटना धमाके का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लोस चुनाव के दौरान गांधी मैदान में मेरा स्वागत धमाके के साथ किया गया था फिर भी मैंने वहां मौजूद जनता से धैर्य रखने को कहा था. यह काफी चिंता का विषय था. मैं आपसे पूछना चाहता हूंकि क्या हिंदू को मुसलमान के साथ लड़ना है या मुसलमान को हिंदू के साथ लड़ना है ? नहीं ना. हमें तो मिलकर गरीबी के साथ लड़ना है. लालू-नीतीश पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि इस 25 साल के शासन में जनता का भला नहीं हुआ. इस शासन काल में किसी का भला हुआ तो वह है लालू का परिवार और नीतीश के करीबी. मोदी ने कहा कि ये दोनों भाई मिलीकर आज कल मुझे मिलीकर गाली देते हैं लेकिन वे समझ ले कि जितना कीचड़ वे उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा. वे मुझपर जितना पत्थर फेंकना है फेंक लें. इन्हीं पत्थर से मैं सीढी बनाकर ऊपर चढूंगा.

अब नीतीश की बारी

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 35 साल शासन किया लेकिन उसके बाद बिहार के लोगों ने उन्हें बाहर कर दिया और आजतक उनकी वापसी नहीं हुई. इसी प्रकार 15 साल के बाद लालू को भी बाहर कर दिया और अब नीतीश की बारी है. मोदी ने कहा कि महागंठबंघन के लोग समझ लें कि यह बिहार है और जनता सब समझती है. जन-धन योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों को राष्‍ट्रीयकरण किया लेकिन हमारी सरकार आयी तो सबसे पहले गरीबों को बैंकों तक पहुंचाने का काम किया गया. मोदी ने मुद्रा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने गरीबों के लिए बिना किसी गारंटी के पैसे की व्यवस्था की जिसका फायदा बिहार के लोगों को भी मिल रहा है.

आरक्षण पर भ्रम

मोदी ने कहा कि नीतीश और लालू प्रसाद आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. लालू एक पुरानी किताब लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को शायद जुलाई 2005 की बात याद नहीं है. ये दोनों नेता आरक्षण पर पुनर्विचार की बाते करते थे. उस वक्त का आप अखबार निकाल कर देख लें. इस रैली में भी मोदी ने लोगों को एनडीए की छह सूत्री कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि पढाई और कमाई यहां के लोगों को उपलब्ध कराया गया तो यहां से लोगों का पलायन रुकेगा. उन्होंने कहा कि दवाई से बुजुर्गों का कल्याण होगा. मोदी ने कहा कि राज्य को बिजली, पानी और सडक से सुसज्ज‍ित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें