20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हसेली में भूमि कांड के खूनी जंग की घटना में बीस नामजद व 50 अज्ञात पर मामला दर्ज

हसेली में भूमि कांड के खूनी जंग की घटना में बीस नामजद व 50 अज्ञात पर मामला दर्ज

फलका फलका थाना क्षेत्र के हसेली गांव में जमीनी विवाद में खूनी जंग मामले में रविवार को भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि मामले में फलका पुलिस ने गांव में पैनी नजर बनाये रखी है. गस्ती वाहन लगातार दौरा कर रही है. मामले में प्रथम पक्ष की ओर से 20 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. इस घटना में फलका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए तीन लोगों को थाना लाया है. प्रथम पक्ष के वीना देवी उम्र 50 वर्ष पति फुलचंद पासवान, हसेली वार्ड संख्या 12, थाना फलका निवासी ने फर्द बयान में कहा है कि 28 जून को समय करीब चार बजे शाम में ग्राम हसेली स्थित अपनी लाल कार्ड वाले कुल 24 एकड़ 47 डिसमिल जिसमें मुझे लगाकर कुल 24 लोगों का हिस्सा है. उक्त जमीन पर सीताराम यादव, लालू यादव, पवन यादव, जगदीश यादव, संजय यादव, बमबम यादव, पिंटू यादव, सिंटू यादव, भूमि मंडल, चंदेश्वरी मंडल, नरेश मंडल, ज्योति मंडल, कैला मंडल, मूंचों मंडल सभी साकिन परोबाड़ी, थाना फलका एवं धरनी यादव, सुबोध यादव दोनों ग्राम बभनी सदय चौधरी, शनिचर चौधरी दोनों ग्राम बरेटा, थाना फलका व पचास अन्य अज्ञात व्यक्ति लाठी डंडा हरवे हथियार से लैस होकर आये. जिसमें लालू यादव तथा पवन यादव अपने हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए आए और हमलोगों के लाल कार्ड वाले जमीन को जबरन ट्रैक्टर से जोतवाने लगे. जब मैं तथा जमीन के अन्य फरिकदार जमीन को जोतने से मना किया तो सीताराम यादव के साथ आये अन्य व्यक्ति जो लाठी डंडा हरवे हथियार से लैस थे. हमलोगों को गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ लाठी बरसाने लगे. जिससे मेरा हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया तथा प्रभात कुमार पासवान, सिरो ऋषि, मिथुन ऋषि का सर फट गया. जीतू ऋषि, गीता देवी, शीला देवी, मनखुश कुमार पासवान, सुभाष पासवान, रीना देवी, दिलीप पासवान तथा अन्य फरीकेन लाठी डंडे की मार से बुरी तरह से जख्मी हो गये. पीड़ित ने आरोप लगाया की मारपीट के क्रम में लालू यादव तथा पवन यादव के द्वारा देशी कट्टे से फायर किया गया. यह सब खून खराबा देख गांव के काफी ग्रामीण हमलोगों को बचाने के लिए दौड़े तो ग्रामीण को आता देख सभी अपराधी वहां से फरार हो गये. हम सभी ज़ख्मियों को वहां उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए फलका अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा हम लोगों का स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां हम लोग अभी इलाज में हैं. मामले में फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला वीणा देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है . मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिये लाया गया है. आगे बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel