22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 50 लाख युवाओं को दूसरे राज्यों से वापस बुलाकर रोजगार देंगे, पीके

बिहार के 50 लाख युवाओं को दूसरे राज्यों से वापस बुलाकर रोजगार देंगे, पीके

बरारी प्रखंड के सुजापुर क्रीड़ा मैदान में जनसुराज के बिहार बदलाव यात्रा में प्रशांत किशोर का बरारी हाट से निकले काफिला का लोगों ने जमकर स्वागत किया. प्रशांत किशोर ने लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि एनडीए की केंद्र व राज्य सरकार ने गरीबों को लील लिया. राजद पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बच्चों की चिंता करना लालू जी से सीखिए. वो अपने 9वीं फेल बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दीजिए. छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही 12 हजार तक का रोजगार मिलेगा. मैं पिछले तीन सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं. लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी को वोट किये लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है. शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है. इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है. कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं. फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट किया वो बन गये. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया. पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर देश भर का पैसा अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. बिहार के युवा गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं. बड़ा वादा करते हुए कहा कि छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही 12 हजार रुपये तक का रोजगार, बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देंगे. इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए. इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर रोजगार दिया जायेगा. शारीब खां, विश्वजीत भारती, प्रवेज आलम, कोर कमेटी सदस्य सतनारायण अग्रवाल, निशिकांत मेंडल, डॉ गाजी शारीक, विनोद कुमार चौधरी, विजय कुमार, डॉ विकास कुमार, प्रो कल्याण मित्रा, सगीर, नामेद, प्रणव सिंह, सैयद नुजहत मंजूर सहित जनसुराज के नेता व कार्यकर्ता सहित अपार जनसमूह मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel