कटिहार मद्य निषेध विभाग ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक माल वाहक ऑटो से ड्राम में छुपाकर ला रहे 329.120 लीटर बीयर बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट पर बंगाल की ओर से ड्राम लदी एक ऑटो आ रही थी. जिसे बलरामपुर जांच चौकी प्रभारी ने रोककर तलाशी ली. इस दौरान में ड्राम में छिपा कर रखे शराब मिला. यह देख ऑटो चालक फरार गाड़ी लेकर फरार हो गया. बलरामपुर पोस्ट प्रभारी ने ऑटो का पीछा कर पकड़ लिया. मालवाहक ओटो में 200 लीटर क्षमता वाले तीन ड्रमों में छुपाकर विदेशी शराब बीयर कुल 329.120 लीटर के साथ एक अभियुक्त चालक इस्तेखार पिता वाहिद जो पूर्णिया जिला के वायसी थाना का निवासी है. गिरफ्तार किया गया है. चालक ने चलती गाड़ी को छोड़कर गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन सिपाहियों ने पीछा कर पकड़ लिया. हालांकि गाड़ी सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गया. जिसे ट्रैक्टर से निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है