प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के अठारह उत्क्रमित मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय में नवसाक्षर महिलाओं का शिक्षा विभाग ने बुनियादी साक्षरता परीक्षा ली. केआरपी सुनील कुमार सौरभ ने बताया कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार के आदेशनुसार सिरणडा, प्राणपुर, पथरवार, बुधनगर, बस्तौल सहित अठारह उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में 4068 नव साक्षर महिलाओं में से 884 महादलित, 472 दलित, 2080 अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा कुल 3036 नव साक्षर महिलाओं ने बुनियादी साक्षरता परीक्षा में भाग लिया. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग ने नव साक्षर महिलाओं से बुनियादी साक्षरता परीक्षा लेने पर खुशियों का माहौल व्याप्त था. मौके पर सभी केन्द्रों में शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, शिक्षा सेवक के साथ दर्जनों महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

