प्राणपुर थाना क्षेत्र के कैहुनिया मोड के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो पिकअप वैन सहित 22 मवेशियों के साथ दो चालक, चार पशु तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कैहुनिया मोड के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर प्राणपुर पुलिस बीआर 11 जीडी 4512 व बीआर 11 जीएफ 5268 नंबर के पिकअप वैन पर मदनसाही हाट से बंगाल के कुमेदपुर हाट ले जाने के क्रम में 22 मवेशियों, एक बछड़ा सहित तस्कर जाकिर पिता एनुअल हक, कलीगंज करोतिया थाना मनिहारी, अनारूल हक पिता जमाल, जमाल पिता अब्दुल सलाम, मुख्तार पिता रशीदुद्दीन सभी मिरकाह थाना मनसाही निवासी पिकअप वैन चालक फिरोज आलम पिता यूसुफ, अनारकली थाना बरारी और बेलाल पिता अब्दुल बासिर, मिरकाह थाना मनसाही निवासी को कांड संख्या 192/2025 के तहत मामला दर्ज कर कटिहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुअनि बिट्टू कुमारी, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सूर्य नारायण उरांव के साथ कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

