कुरसेला. एसएच 77 किनारे हवाई अड्डा के समीप मां भवानी ट्रेडर्स मक्का गोदाम से सोमवार रात अज्ञात चोरों ने 200 बोरा मक्का की चोरी कर ली. गोदाम मालिक ने कुरसेला थाने को आवेदन देकर चोरी की घटना की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गोदाम पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. गोदाम मालिक ने थाने के नाम दिये आवेदन में बताया कि अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ कर पिकअप पर मक्का का बोरा लाद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घंटे भर के अंतराल पर पिकअप से 200 बार मक्का का चोरी की. पिकअप से मक्का चोरी का वाकया सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. चोरी गये मक्का का अनुमानित कीमत तीन लाख बताया गया है. मामले में गोदाम में रखे स्टॉक की जानकारी नहीं दी गयी. जानकारी के अनुसार गोदाम में सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था नहीं थी. जिस कारण चोरों ने सहजता से चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके पूर्व भी क्षेत्र के गोदाम में चोरी की घटना घटित हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

