21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में 20 साल पहले हुई हत्या में आठ दोषियों को मिला आजीवन कारावास

कटिहार : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय प्रथम अच्युतानंद उपाध्याय की अदालत ने मंगलवार को पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्या में 8 अभियुक्तों को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. यह मामला कदवा थाना अंतर्गत धनगांव ग्राम का है. जहां पूर्व से चले आ रहे जमीनी […]

कटिहार : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय प्रथम अच्युतानंद उपाध्याय की अदालत ने मंगलवार को पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्या में 8 अभियुक्तों को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. यह मामला कदवा थाना अंतर्गत धनगांव ग्राम का है.

जहां पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर हुई मात्र कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर हुई हत्या में अभियुक्त मो मसलेउद्दीन, शमशाद, शहबाज मो जर्रार, सनामूल, वाहिद जलील तथा शाकिर को न्यायालय ने भादवि की धारा 302 के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाया है. अभियुक्तों को अन्य धाराओं में भी न्यायालय में दोषी पाया है तथा अर्थदंड का भी भुगतान का आदेश दिया है.
न्यायालय ने यह भी आदेश दिया है कि अभियुक्तों के विरुद्ध सभी धाराओं में सजाएं एक साथ चलेगी. जून 2001 में कदवा थाना में दर्ज मामले में सूचक अहमद हुसैन पिता स्व सैनुदीन ग्राम धनगांव निवासी ने अपने फर्द बयान में कहा था कि वह घटना के दिन शाम 6:00 बजे अपने गांव से पूरब टोला से अपने चचेरे भाई के घर से वापस आ रहा था.
घटनास्थल के समीप पहुंचने पर देखा कि वाहिद कटहल के पेड़ से कटहल तोड़ रहा था. जब वह तथा उसका भाई दिलनवाज वाहिद को कटहल तोड़ने से मना किया तो कटहल तोड़कर वाहिद गिराने लगा. इस पर दिलनवाज से कहासुनी हो गयी. इसी बीच अभियुक्तों ने हरवे हथियार से लैस होकर सूचक तथा उसके भाई को उबेर कर मारपीट करने लगा और धमकी देते हुए कहा कि इन लोगों की हत्या कर दो और सारा मुकदमा खत्म हो जायेगा.
इसी बीच अभियुक्त जर्रार ने थ्री नट से से उसके भाई दिलनवाज को गोली मार दिया और दिलनवाज गोली लगने की वजह से वहीं गिर गया और छटपटाने लगा. बाद में उसकी मृत्यु हो गयी तथा सूचक को अभियुक्तों ने घेरकर तीर से घायल कर दिया. सत्र बाद में कुल 9 गवाहों का न्यायालय में परीक्षण कराया गया.
छापेमारी कर हत्या के आरोपित को किया गिरफ्तार
कुरसेला, पुलिस ने चापर दियारा में छापामारी कर दो हत्या आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मनोज कुमार, ब्रजेश कुमार को कुरसेला थाना में दर्ज कराये गये प्राथमिकी में हत्या आरोपित बनाया गया था. पुलिस इनके गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें