कटिहार: कटिहार रेल मंडल की ओर से होकर गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेन का परिचालन चौथे दिन मंगलवार को परिचालन रद्द रहा. जिसमें एक दर्जन एक्सप्रेस एवं आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन चौथे दिन परिचालन रद्द रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
डीआरएम बिल्डिंग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 15910 अवध-असम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15601 सिलचर-नयी दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13764 हाटे बजारे एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13160 जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 55702 कटिहार-मालदह, ट्रेन संख्या 13034 हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13141 तीस्ता-तोरसा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13465 हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15959 कामरूप एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13145 कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13163 गरीब रथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13152 सियालदह एक्सप्रेस, राधिकापुर एक्सप्रेस सहित मालदह बालूरघाट, एनजीपी मालदह, सिलीगुड़ी बालूरघाट सवारी ट्रेन का परिचालन चौथे दिन रद्द रहा. जिसके कारण यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी.
लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरे जगह को रवाना हुए. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री चार दिनों से ट्रेन का इंतजार या तो रेलवे स्टेशन पर बैठ कर कर रहे हैं या अपने घरों से मोबाइल के जरीये ध्यान लगाये हैं. ऐसे में कई लोगों का जरूरी काम चौपट हो गया. इससे यात्रियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा.