कटिहार : 4 से 16 जनवरी तक पूर्वी उत्तरी बिहार के 12 जिले सुपौल, सहरसा, किशनगंज, बांका, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय तथा भागलपुर के स्थायी निवासी तथा शैक्षणिक रूप से सुयोग्य व शारीरिक रूप से फिट युवाओं को सेना भर्ती में शामिल करने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को आर्मी भर्ती बोर्ड कटिहार तथा जिला प्रशासन के साथ जनवरी प्रथम सप्ताह में कटिहार में आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती रैली को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी पूनम की ओर से स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया.
बैठक में आर्मी भर्ती कार्यालय, सिरसा मिलिट्री कैंप भर्ती निदेशक कर्नल नितिन वी पुंडे ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से भर्ती रैली के सभी बारीकियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. कर्नल पूंडे ने बताया कि आर्मी में भर्ती के लिए 12 जिलों के युवा अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. बेरोजगार तथा देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवा अभी भी आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद वे निश्चित अवधि में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा यह भर्ती रैली निष्पक्ष तथा योग्यता आधारित है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि दलालों के चक्कर में न पड़ें. पूरी भर्ती प्रक्रिया मेरिट तथा सॉफ्टवेयर आधारित है. भर्ती का आधार ही मेरिट है और कुछ नहीं. जाली कागजात लेकर कोई भर्ती न हो जाये, इसके लिए शिक्षा विभाग तथा पुलिस से मदद मांगी गयी है.
अपर समाहर्ता व सदर एसडीओ ने विधि व्यवस्था एवं अन्य तकनीकी बारीकियों पर चर्चा की तथा भर्ती के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, विद्युत, अग्निशमन अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर समाहर्ता सह नगर आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, डीडीसी वर्षा सिंह, सदर डीसीएलआर राजीव कुमार, सदर एसडीओ नीरज कुमार तथा सिविल सर्जन डॉ एपी शाही, डीपीआरओ संजीव कुमार सज्जन आदि उपस्थित थे.