कटिहार: केंद्रीय मंत्रीएवंभाजपा सांसद गिरिराज सिंह नेशनिवार को कहा कि राजनीति में वह सेवा करने की भावना से आये थे. एमपी-एमएलए बनने की कल्पना नहीं की थी. बिहार के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार भी वह नहीं है. जिस उद्देश्य को लेकर वह राजनीति में आये थे, उसमें अधिकांश काम पूरा हो चुका है. जिस दिन भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो जायेगा. उस दिन राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
शहर के बनिया टोला स्थित पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निखिल कुमार चौधरी के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों की ओर से बिहार सीएम मटेरियल से संबंधित सवाल पर उक्त बातें कहीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के रूप में बेहतरीन काम कर रही है. सरदार पटेल व राजेंद्र प्रसाद की जोड़ी की कमी देशवासियों को अब महसूस नहीं हो रही है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि दुनिया के अनेक देशों में भारत की मजबूत पहुंच बनी है. अब भारत अपनी शर्तों पर दूसरे देशों के साथ संधि कर रही है. उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस ने डब्ल्यूटीओ में किसानों की अनदेखी करने का काम किया था. अभी हाल ही में आर सेप में भारत ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह अपने शर्तों के आधार पर ही समझौता पर हस्ताक्षर करेंगे.
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निखिल कुमार चौधरी, विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक व स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व विधायक महेश पासवान, सुनीता देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार, प्रदेश मंत्री टनटन ठाकुर, प्रो जगदीश चंद्र, रविंद्र प्रसाद यादव सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित थे.
राफेल मामले में देश से माफी मांगे राहुल
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि पूरी दुनिया में कांग्रेस ने राफेल के मुद्दे पर भारत के चरित्र को गिराया है. देश को भी नुकसान पहुंचाया है. लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने राहुल गांधी को पूरी तरह से नकार दिया है. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी की दलीलों को नकार दिया है. राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक भारत, एक निशान और एक प्रधान का सपना अब साकार हो गया है. कश्मीर से 35 ए तथा धारा 370 हटाने से यह सपना पूरा हुआ है. कांग्रेस अभी भी पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. उन्होंने कहा कि कभी पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर के मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाकर इसे विवादित बना दिया. अब राहुल गांधी कश्मीर के मामले पर बयान देकर पाकिस्तान को मदद कर रहे है. उन्होंने कहा कि कश्मीर का अधिकांश हिस्सा भारत का अभिन्न अंग बन चुका है. पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है. पीओके के साथ पूरा कश्मीर भारत का है. गृह मंत्री अमित शाह देश की एकता के लिए यह सब कुछ कर रहे है.
बिहार सहित देश भर में एनआरसी की जरूरत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनआरसी अब सिर्फ असम के मामला नहीं है. एनआरसी बिहार, पश्चिम बंगाल सहित देश भर में लागू होगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 में इंदिरा गांधी ने भी जनसंख्या विस्फोट व घुसपैठियों को लेकर बयान दिया था. पर उसमें निर्णय लेने की क्षमता की कमी थी. प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने देश को शक्तिशाली होने का एहसास भी पूरी दुनिया को कराया है. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. अब राम मंदिर बनाने का काम शुरू होगा. ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को छतिग्रस्त पहुंचाने के सवाल पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस मामले में आम आदमी पार्टी सहित सभी वामपंथी दल व आवर्ड वापसी गैंग, टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक अभी चुप हैं. जबकि विवेकानंद की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाली कोई भी हो. वह बच नहीं सकता है.

