13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम शहरवासियों को सुविधा देने में फेल, राज्य सरकार निगम को करें भंग : कुणाल

कटिहार : शहरी क्षेत्र के घरों में नरक कुंड की स्थिति बन रही है. पिछले सात अक्तूबर से नगर निगम घरों के अन्दर बने शौचालय की टंकी सफाई का काम बंद करने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. राजद नेता समरेन्द्र कुणाल ने नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए […]

कटिहार : शहरी क्षेत्र के घरों में नरक कुंड की स्थिति बन रही है. पिछले सात अक्तूबर से नगर निगम घरों के अन्दर बने शौचालय की टंकी सफाई का काम बंद करने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. राजद नेता समरेन्द्र कुणाल ने नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर निगम शहर की साफ-सफाई के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

राजद नेता कुणाल को नगर आयुक्त ने मोबाईल पर बताया कि नगर निगम के पास शौचालय की गाद गंदगी फेंकने के लिए उचित जगह नहीं है. इसलिए लोगों का निजी शौचालय की सफाई बन्द कर दिया गया है. कुणाल ने कहा की नगर निगम को टैक्स लेना भी बन्द करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि नगर निगम में तीन सौ लोगों ने घरों में बने शौचालय की टंकी सोखता की सफाई के लिए अर्जी दिया है. लोग नगर निगम में रोज चक्कर लगा रहे हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. नया अर्जी पर तो पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. घरों में शौचालय का मल मूत्र ओवर फ्लो कर रहा है. लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. कुणाल ने कहा कि शहर में गंदगी के लिए नगर निगम का शासन एवं प्रशासन जिम्मेदार है.
बिना प्लानिंग के ही नगर निगम में काम होता है. नगर निगम के पास कोई योजना नहीं है. बोर्ड की बैठक तक नहीं होती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जब लोगों को सुविधाएं नहीं दे सकती तो कटिहार नगर निगम को राज्य सरकार भंग कर दें. कुणाल ने बताया कि नगर परिषद से नगर निगम में विकास स्मार्ट सिटी के लिए अपग्रेड किया गया.
नगर निगम को नौ साल होने के बावजूद अभी तक कूड़ा एवं शौचालय फेंकने के लिए एक जगह तक नहीं तैयार किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नगर निगम बनाने पर खुद का पीठ थपथपाने वाले जनप्रतिनिधि आज शहर में लगातर बढ़ रही गंदगी पर चुप क्यों हैं. कुणाल ने कहा कि लोगों के घरों में बने शौचालय की टंकी की सफाई 72 घंटे में शुरु नहीं किया गया तो राजद द्वारा स्वयं सहायता आन्दोलन के तहत लोगों का शौचालय की सफाई किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए मैनुअल तरीका अपनाया जायेगा.
मृतक 55 वर्षीय मो शमसेर अमदाबाद के बैदा नयाटोला के निवासी थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें